बॉम्बे लीक्स ,दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंगपुरा में ज्वेलर्स शोरूम में करोड़ों की चोरी हुई है। शोरूम मालिकों के मुताबिक, चोरों ने दुकान में रखी 20 से 25 करोड़ रुपये के हीरे और सोने की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया।चोरों ने शोरूम की पूरी रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया। शातिरों ने पहले तो इलेक्ट्रानिक पैनल को तोड़ा, ताकि बिजली सप्लाई को बंद किया जा सके। फिर स्ट्रांग रूम (लॉकर) की एकमात्र सीमेंट की दीवार को तोड़कर अंदर घुसे। पुलिस की प्राथमिक जांच इन्हीं तथ्यों पर आगे बढ़ रही है। पुलिस को शक है कोई करीबी या परिचित वारदात में शामिल रहा है।
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की तमाम कोशिशें के बावजूद राजधानी दिल्ली में चोरी, लूट और स्नैचिंग की वारदात में कमी नहीं आ रही है। खास करके व्यापारी, दुकानदार और जूलरी हाउस भी बदमाशों के निशाने पर हैं। ऐसा ही एक और सनसनीखेज मामला आज सामने आया है। राजधानी में चोरों ने करीब 25 करोड़ रुपये की जूलरी पार कर दी। मामला साउथ ईस्ट दिल्ली के निजामुद्दीन थाना इलाके के भोगल का है। यहां की छत काटकर दाखिल हुए चोरों ने 20-25 करोड़ रुपये की जूलरी पर हाथ साफ किया। मौके पर दिल्ली पुलिस की टीम मौजूद है। चोरों का पता लगाया जा रहा है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, चोरी उमराव सिंह जूलर्स के यहां हुई। जंगपुरा मार्केट सोमवार को बंद रहती है। संडे को दुकान बंद करके गए थे। मंगलवार सुबह शोरूम का दरवाजा खुला तो होश उड़ गए। पूरा शोरूम खाली पड़ा था। चोरों ने शोरूम के सीसीटीवी कैमरे भी खराब कर दिए। पुलिस शोरूम के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।बता दें कि चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय थाना की पुलिस टीम, पीसीआर की टीम पहुंच गई और फिर उसके बाद मौके पर क्राइम टीम को और फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया। पुलिस टीम जूलरी हाउस के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक कर रही है। साथ ही टेक्निकल सर्विलांस की मदद भी ली जा रही है। जिला के ऑपरेशन सेल की टीम को भी इस मामले को सुलझाने के लिए लगाया गया है। जूलरी हाउस में हुई करोड़ों की चोरी के इस मामले को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है। लगातार हो रही चोरी को लेकर जूलर्स एसोसिएशन पुलिस कमिश्नर से भी जल्द मिलने वाली है।हालांकि जांच पड़ताल के बीच खबर है कि शोरूम में 25 करोड़ की चोरी के बीच पड़ोस में पार्टी चल रही थी।घटना की रात पड़ोस के घर में एक पार्टी की वजह से उस घर का दरवाजा खुला था।चोर उसी दरवाजे से अंदर घुसे होंगे और फिर उस छत से दुकान की छत पर कूद गए। इस चोरी को हाल के इतिहास में दिल्ली की सबसे बड़ी चोरियों में से एक कहा जा रहा है।रविवार रात भोगल इलाके में उमराव ज्वेलर्स में ये चोरी हुई।
Post View : 88597