बॉम्बे लीक्स ,राजस्थान
इस साल के आखिर में होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी राजस्थान के दौरे पर हैं। उन्होंने रविवार (10 सितंबर) को राजस्थान के टोंक जिले के निवाई में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर हमला किया।
गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने टोंक के निवाई में इंदिरा रसोई के शुभारंभ कार्यक्रम में शिरकत की।इस दौरान उन्होंने जोर देकर कहा कि लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि होती है इसलिए चुनाव जीतने के बाद ये कभी नहीं भूलना चाहिए कि सत्ता पर आपको किसने बिठाया है। जिस तरह की श्रद्धा लोग भगवान में रखते हैं, वैसी ही श्रद्धा नेताओं को जनता में रखनी चाहिए।प्रियंका ने कहा- लोग सत्ता में आते ही भूल जाते हैं कि उन्हें सत्ता में कौन लाया है? महंगाई से आम जनता को निजात दिलाने के लिए राजस्थान सरकार राहत कैंप लगा रही है। महिलाओं को मोबाइल भी मिल रहा है। सरकार जो दे रही है, वह उनका हक है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने टोंक जिले में सभा को संबोधित किया। ये राजस्थानम में उनकी पहली चुनावी सभा है। सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका ने कहा कि राजस्थान सरकार गरीब को गणेश और किसान को भगवान मानकर काम कर रही है। प्रियंका ने कहा-अगर, प्रदेश में भाजपा की सरकार आई तो गहलोत सरकार ने जो भी जनहित की योजनाएं दी हैं, वह सब बंद कर देगी। इसलिए आप सोच समझकर ही वोट करें। कहा कि राजस्थान में जिस तरह 5 साल कांग्रेस सरकार ने राज किया, वैसी ही सरकार आपको वापस लानी है। जो आमजनता को राहत दे। इससे पहले प्रियंका गांधी ने राजस्थानी में भाषण की शुरुआत करते हुए डिग्गी कल्याणजी और धन्ना भगत के जयकारे लगवाए।कहा, मोदी की नीतियां अमीरों को लाभ पहुंचाने के लिए है न कि गरीबों के फायदे के लिए।पीएम मोदी विदेश दौरे पर जाते हैं…बाद में हमें पता चलता है कि उन्होंने जाकर अपने उद्योगपति मित्रों के लिए सौदे किए।बड़े बिजनेसमैन को वहां से कारोबार मिल रहा है।पीएम मोदी अपने उद्योगपति मित्रों के लिए करार करके आते हैं।कहा, ‘‘अपने धनवान मित्रों को सरकार की सारी कंपनियां सौंप देते है तो नुकसान कौन उठाता है।जब ये बड़े-बड़े खर्चे करते है तो नुकसान कौन उठाता है। सबसे ज्यादा नुकसान हमारी बहनें उठाती हैं क्योंकि जो पैसे आपकी भलाई के लिये आपके पास आने चाहिए वो नहीं आते है।बता दे कि प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रियंका गांधी जनसभा से ग्रामीण इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ करेंगी।इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद रहेंगे। हालिया बजट में 1 हजार ग्रामीण इंदिरा रसोई खोलने का लक्ष्य रखा गया था, जहां ग्रामीण इलाकों में ₹8 में भोजन मिल सकेगा। फिलहाल पूरे प्रदेश में शहरी इंदिरा रसोई योजना चल रही है।
Post View : 84653