बॉम्बे लीक्स ,मुंबई
मुंबई में विपक्षी दलों के I.N.D.I.A. गठबंधन की मीटिंग के बीच कांग्रेस नेताओं में नाराजगी देखने को मिली।हालांकि बाद में बातचीत के बाद जाकर मामला ठंडा हुआ।मामला था बैठक से पूर्व फ़ोटो सेशन कराने का।लेकिन जब फ़ोटो सेशन के बीच कांग्रेस के पूर्व नेता रहे कपिल सिंबल सामने आ गए।जिसे लेकर कांग्रेस नेताओं में नाराजगी दिखी।बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने इसकी शिकायत शिवसेना उद्धव ठाकरे से की।
गौरतलब है कि इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक का आज मुंबई में दूसरा दिन रहा।आज शुक्रवार को जब इस बैठक में राज्यसभा सांसद कपिल की अप्रत्याशित एंट्री हुई तो इससे कांग्रेस नेता काफी नाराज हो गए।क्योंकि पूर्व कांग्रेस नेता और राज्य सभा सदस्य कपिल सिब्बल बैठक में आधिकारिक आमंत्रित सदस्य नहीं थे।लेकिन उनकी उपस्थिति ने कई कांग्रेस नेताओं को असहज कर दिया।गठबंधन के फोटो सत्र में उनकी उपस्थिति देखकर नेता नाखुश नजर आए और कांग्रेस भी इससे काफी नाराज दिखी।कांग्रेस नेता के.सी. वेणुगोपाल ने फोटो खिंचवाने से पहले वेणुगोपाल ने उनके अचानक दौरे की शिकायत उद्धव ठाकरे से करी।।बात बिगड़ती देख फारूक अब्दुल्ला और अखिलेश यादव ने वेणुगोपाल को मनाने का प्रयास किया।लेकिन जब राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें किसी से कोई आपत्ति नहीं है।तो जाकर मामला ठंडा हुआ।यही नही राहुल गांधी की हामी के बाद कपिल सिब्बल को भी फोटो सेशन का हिस्सा बनाते हुए इंडिया बैठक में उनका स्वागत किया गया।दरअसल होटल ग्रैंड हयात की लॉबी में काफी गहमागहमी थी। लॉबी में जब सिब्बल ने इंट्री ली तो उस वक्त पर शिवसेना (UBT) के सांसद संजय राउत आगे चल रहे थे। इसके अलावा कॉरीडोर में काफी सारे नेता माैजूद थे। वहां पर मौजूद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण समेत और दूसरे नेता कपिल सिब्बल को देखकर शॉक्ड रह गए। चव्हाण ने राउत से भी कुछ कहा। इसी दौरान सिब्बल सभी नेताओं को क्रॉस करते हुए आगे बढ़ गए। सिब्बल का नाम आमंत्रित नेताओं की सूची में शामिल नहीं होने के कारण महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं ने सिब्बल से बात नहीं की। सिब्बल जब अंदर पहुंचे तो उनकी मुलाकात एनसीपी नेता सुप्रिया सुले से हुई।कपिल सिब्बल अंदर पहुंचे तो उस समय पर गठबंधन दलों के नेता फोटो सेशन के लिए इकट्ठा हो रहे थे। सिब्बल के फोटो सेशन से पहले इंडिया गठबंधन की मीटिंग में पहुंचने पर थोड़ी देर के लिए नाटकीय घटनाक्रम हुआ। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने इंडिया गठबंधन की बैठक से आयोजक उद्वव ठाकरे से नाराजगी व्यक्त की। वेणुगोपाल की आपत्ति के बाद बीच अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे और फारूक अब्दुल्ला आगे आए। इसके बाद यह मामला राहुल गांधी तक पहुंच गया। राहुल गांधी ने वेगोपाल से कहा कि उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। इसके बाद कांग्रेस के पूर्व नेता कपिल सिब्बल फोटो सेशन में शामिल हुए। फोटो सत्र के दौरान सिब्बल को समायोजित किए जाने से कई कांग्रेस नेता नाखुश और अनिच्छुक दिखे। उनकी यह नाराजगी इंडिया गठबंधन के आयोजक उद्धव ठाकरे से थी। अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि सिब्बल गठबंधन की बैठक में किसके बुलावे पर पहुंचे।
Post View : 86593