बॉम्बे लीक्स , राजस्थान
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने शनिवार को एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि राहुल गांधी 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से पीएम पद के उम्मीदवार होंगे। इसके साथ ही सीएम ने यह भी दावा किया कि 26 विपक्षी दलों के गठबंधन से विचार-विमर्श के बाद ही यह फैसला किया गया है। उन्होंने इंडिया गठबंधन पर अपनी बात रखते हुए कहा कि हर चुनाव में स्थानीय कारक अपनी भूमिका निभाते हैं। देश के मौजूदा हालात की वजह से जनता ने सभी दलों पर अत्यधिक दबाव पैदा किया इसी कारण सभी दल एक साथ आए हैं।
गौरतलब है कि राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं।इससे पहले कांग्रेस और बीजेपी दोनों प्रमुख पार्टियों के बीच सियासत तेज हो गई है।ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज तक के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में विधानसभा चुनाव, एनडीए बनाम INDIA गठबंधन, राहुल गांधी और लाल डायरी जैसे मुद्दों पर खुलकर बात की। सीएम गहलोत ने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन बना है तो आपस में सभी पार्टियों ने विचार-विमर्श के बाद ही यह फैसला लिया है। लेकिन कांग्रेस पार्टी का चेहरा राहुल गांधी है। कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार राहुल गांधी हैं। राहुल गांधी थे और रहेंगे। मैंने कुछ अलग नहीं कहा है, यही बात खड़गे जी भी कह रहे हैं।कहा कि राजस्थान की जनता लगातार चौथी बार कांग्रेस पार्टी को वोट देने जा रही है। गहलोत के मुताबिक हमने पिछले पांच सालों में राज्य में खूब काम किया है।इस बार जनता गुड गवर्नेंस के नाम पर हमें वोट देने जा रही है।सोशल सिक्योरिटी स्कीम से लेकर मिनिमम गारंटी एक्ट और महंगाई घटाओ राहत कैंप तक धरातल पर काम किया गया है।एनडीए के खिलाफ बने इंडिया गठबंधन में उत्पन्न मतभेद को लेकर कहा कि स्थानीय स्तर पर कई बार ऐसी स्थिति बनती है, स्थानीय फैक्टर काम करते हैं।लेकिन आज देश में जो हालात बन गए हैं।ऐसे में जनता का पार्टियों पर इतना दबाव बन गया है कि सभी को नजदीक आना पड़ा है। जनता दबाव बना चुकी हैं इसलिए सभी पार्टियां एकजुट हुई हैं।आप देखेंगे कि पहले सभी पार्टियों के सुर अलग-अलग थे।सीएम गहलोत ने कहा कि यह गलत धारणा है कि मैं मुख्यमंत्री बने रहना चाहता था, इसलिए पद नहीं छोड़ा और कांग्रेस अध्यक्ष नहीं बना। सच्चाई क्या है सोनिया गांधी जानती हैं। मैं इस मामले की और ज्यादा गहराई में नहीं जाना चाहता। हम सब मिलकर चुनाव लड़ना चाहते हैं। हालांकि मैं कांग्रेस अध्यक्ष बनना चाहूंगा, क्योंकि यह 100 गुना ज्यादा अच्छा पद है और अगर आज मौका मिलता है, तो मैं कांग्रेस अध्यक्ष बनना चाहूंगा।
Post View : 89529