
बॉम्बे लीक्स ,मुंबई
विपक्षी गठबंधन INDIA एक संयुक्त मोर्चा के साथ इसी महीने मुंबई में अपनी अगली बड़ी बैठक की योजना बना रहा है। तो वही ऐसे समय में शरद पवार और अजित पवार के बीच हुई मुलाकात ने इंडिया गठबंधन को सोचने पर मजबूर कर दिया है। दोनों की मुलाकात की खबर से महाराष्ट्र की राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है।खबर है कि महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन के प्रमुख सदस्य शिव सेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) शरद पवार की अपने भतीजे और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के साथ हुई बैठकों से खुश नहीं हैं। हालांकि शरद पवार ने इस बात पर जोर दिया है कि उनकी बीजेपी के साथ हाथ मिलाने की कोई योजना नहीं है।उनके सहयोगी इन बैठकों से अपनी असहमति के बारे में कोई शिकायत नहीं कर रहे हैं।
गौरतलब है कि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ शरद पवार की बैठकों पर नाराजगी जताई है। अजित पवार बीते महीने एनसीपी से बगावत कर एनडीए में शामिल हो गए थे।शिवसेना (यूबीटी) ने सोमवार (14 अगस्त) को दावा किया एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की बार-बार मुलाकात से एनसीपी प्रमुख की छवि धूमिल हो रही है।यही नही शिवसेना (यूबीटी) के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में कहा गया है कि अजित पवार की शरद पवार (अपने चाचा) से बार-बार मुलाकात को देखना दिलचस्प है और एनसीपी प्रमुख भी इससे बच नहीं रहे हैं।ऐसी आशंका है कि बीजेपी के ‘चाणक्य’, अजित को शरद पवार से मिलने के लिए भेजकर भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि इस तरह की मुलाकातें शरद पवार की छवि को धूमिल कर रही हैं और यह अच्छा नहीं है।जिसके बाद शरद पवार ने इस मसले पर स्थित साफ की है। (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार नेस्पष्ट कर दिया है कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भतीजे अजित पवार के साथ पुणे में हुई उनकी मुलाकात को लेकर विपक्षी महा विकास आघाड़ी (एमवीए) में किसी प्रकार की भ्रम की स्थिति नहीं है।पवार ने साफ कर दिया है कि एमवीए एकजुट है। 31 अगस्त और एक सितंबर को मुंबई में होने वाली विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’(I.N.D.I.A) की अगली बैठक का सफल आयोजन किया जाएगा। बता दें, एकनाथ शिंदे नीत सरकार में दो जुलाई को अजित पवार के शामिल होने के बाद 82 वर्षीय दिग्गज राजनेता पहली बार अपने गृहनगर पहुंचे थे।बता दें कि एमवीए में शामिल कांग्रेस और शिवसेना-उद्धव बाला साहेब ठाकरे (शिवसेना-यूबीटी) ने रांकापा प्रमुख से चाचा और भतीजे के बीच इस तरह की मुलाकातों पर भ्रम की स्थिति को साफ करने को कहा था। दोनों नेताओं के बीच लगातार हो रहीं बैठकों ने प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ा दी हैं। इस पर पवार ने कहा कि एमवीए साथियों के बीच कोई भ्रम की स्थिति नहीं है। हम सब साथ हैं और 31 अगस्त व एक सितंबर को मुंबई में होने वाली ‘I.N.D.I.A’ की बैठक का सफल आयोजन सुनिश्चित करेंगे।
Post View : 68454





























