
बॉम्बे लीक्स ,महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार और एनसीपी प्रमुख शरद पवार के बीच घंटो तक गुप्त मीटिंग महाराष्ट्र से दिल्ली तक को सियासत में चर्चा बन गई है।खबर है कि शनिवार को अजीत पुणे गए थे तभी एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने उनसे मुलाकात की। हालांकि, इस मीटिंग को लेकर कई सारी राजनीतिक घटनाओं पर भी चर्चा तेज हो गई है।हालांकि चाचा भतीजे की हुई यह मुलाकात पारिवारिक बताई जा रही है।मगर राजनीतिक गलियारों में अब कुछ बड़ा होने की चर्चाये ज़ोर पकड़ रही है।
गौरतलब है कि एनसीपी में बगावत के बाद अजीत पवार महाराष्ट्र सरकार में भाजपा के सहयोगी बनकर डिप्टी सीएम की कुर्सी हासिल कर चुके है।ऐसे में पार्टी प्रमुख शरद पवार की तरफ से एनसीपी को फिर से एकजुट करने की कवायद लगातार जारी है। इसी बीच चाचा शरद पवार और भतीजे अजित के बीच पटी खाई को भरने के लिए शनिवार को एक बिजनेसमैन के बंगले पर एक सीक्रेट मीटिंग हुई। हालांकि एक घंटे से ज्यादा समय तक चली इस मीटिंग में क्या बात हुई और इसका उद्देश्य क्या था, इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।वही दोनों नेताओं के एक जगह शामिल होने को लेकर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों नेताओं की गाड़ियां बंगले से बाहर आती नजर आ रही हैं।बताया जा रहा है कि शनिवार को पुणे के कोरेगांव पार्क क्षेत्र की लेन नंबर 3 में बिजनेसमैन अतुल चोर्डिया के बंगले पर एनसीपी शरद पवार और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की एक सीक्रेट मीटिंग हुई।1 घंटे से ज्यादा समय तक चली इस मीटिंग के बाद सबसे पहले अतुल चोर्डिया के बंगले से शरद पवार का काफिला बाहर निकला।वहीं बाद में करीब एक घंटे बाद अजित पवार भी यहां से चले गए। इस दौरान बाहर निकलते समय उनकी गाड़ी गेट से भी टकरा गई।वही अब पार्टी कि तरफ से इसे पारिवारिक मुलाकात बताया जा रहा है।वहीं अब इस बैठक को लेकर हर पार्टी के नेता अलग-अलग कयास लगा रहे हैं। चर्चा है कि जयंत पाटिल की मध्यस्थता में अजीत पवार एक बार फिर से शरद पवार को बीजेपी साथ में लाने की कोशिश करने गए थे।इसके साथ ही कहा ये जा रहा है कि एनसीपी नेताओं के खिलाफ जारी ईडी की जांच पर भी चर्चा हुई है। हालांकि, तीनों में से एक भी नेता ने अभी इस पर कुछ भी नही बोला है।माना जा रहा है कि एनसीपी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष (पवार गुट) जयंत पाटिल भी बैठक में शामिल हुए। शरद पवार और अजित पवार अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए शनिवार को पुणे में थे।भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक अतुल भातखलकर ने कहा, ‘‘उनसे (शरद-अजित और जयंत पाटिल से) पूछना बेहतर होगा कि बैठक के दौरान क्या बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि शरद पवार और अजित पवार परिवार के सदस्य हैं।
Post View : 68497





























