बॉम्बे लीक्स ,दिल्ली
लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कांग्रेस नेताओं ने भी रणनीति बनानी शुरू कर दी है।इसको लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तराखंड के कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक में फीडबैक लिया। इस दौरान लोकसभा चुनाव के लिए कई मुद्दों पर मंथन किया गया।बैठक में राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं से बातचीत कर यूसीसी को ध्रुवीकरण की राजनीति बताते हुए स्थानीय मुद्दों पर काम करने को कहा है।
गौरतलब है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तराखंड कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की। उन्होंने पार्टी नेताओं से फीडबैक लिया। कांग्रेस नेताओं ने लोकसभा चुनाव को लेकर कई अहम मुद्दों पर मंथन किया।बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मौजूद रहे।उन्होंने बैठक में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) को ‘ध्रुवीकरण की राजनीति’ बताते हुए पार्टी नेताओं को नसीहत दी कि नेताओं को स्थानीय मुद्दों पर काम करना चाहिए।कहा कि कांग्रेस नेताओं को समान नागरिक संहिता यूनिफॉर्म सिविल कोड पर सरकार के ड्राफ्ट को देखे बिना किसी तरह की टिप्पणी नहीं करने की नसीहत दी। दरअसल, उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धाम सरकार का UCC पर तेजी से काम कर रही है। राहुल गांधी बोले, UCC कानून बस ध्रुवीकरण करने का प्रयास है। इसमें फंसने की बजाए स्थानीय मुद्दों पर काम करना है।बैठक में अग्निवीर योजना को लेकर भी बीजेपी को घेरने की बात कही गई। बैठक में राज्य में आर्मी भर्ती के प्रति रुझान को देखते हुए अग्निवीर योजना का पुरजोर विरोध करने पर सहमति बनी। गौरतलब है कि, अग्निवीर योजना को मोदी सरकार जोर-शोर से पेश करती रही है, जबकि कांग्रेस लगातार इसके विरोध में सुर उठाती रही है। बैठक में पार्टी नेताओं ने राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा की बधाई दी।सूत्रों के मुताबिक, राहुल ने कहा कि खाली रणनीति तय कर लेने भर से बात नहीं बनेगी, इसे धरातल पर उतारना होगा। इसके लिए जनता के बीच जाना होगा और इसके लिए आप सभी को भी पदयात्राएं करनी होंगी। इसके बाद तय हुआ कि, तय मुद्दों पर प्रदेश भर में पदयात्राएं निकाली जायेंगीं, जिसमें राहुल गांधी और प्रिंयका भी शामिल होंगे।
Post View : 78597