बॉम्बे लीक्स, महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में सियासी तूफान दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है।अजीत पवार गुट के सरकार में शामिल होने के बाद दावा किया जा रहा है कि भाजपा और सीएम शिंदे गुट के विधायक काफी असहज है।वहीं इस बीच सीएम शिंदे ने देर रात डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर डाली।सूत्रों के मुताबिक सीएम शिंदे की फडणवीस से हुई मुलाकात अजीत पवार गुट के सरकार में शामिल होने को लेकर हुइ है।
दरअसल सीएम शिंदे की फडणवीस से मुलाकात ऐसे वक्त में हुई जब सीएम शिंदे ने इस बात से इनकार किया था कि अजित पवार के सरकार में शामिल होने पर उनकी पार्टी के विधायक असहज हैं और यह भी दावा किया था कि वह 2024 तक सीएम बने रहेंगे।ऐसे में दोनों नेताओं की देर रात हुई इस मुलाकत का जिक्र करते हुए शरद पवार गुट ने कहा कि इससे यह साबित होता है कि कैबिनेट में एनसीपी विधायकों को शामिल करने को लेकर शिंदे गुट की शिवेसेना और बीजेपी में सब ठीक नहीं है। शरद पवार गुट के प्रवक्ता महेश तपासे ने कहा कि शिंदे गुट के विधायकों को लगता है कि अगर अजित पवार और उनके विधायकों को पड़े पद मिले तो उन्होंने जिस उद्देश्य के लिए विद्रोह किया था, वह निर्रथक हो जाएगा।सूत्रों की मानें तो एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस ने पावर शेयरिंग को लेकर चर्चा की। इससे पहले दावा किया जा रहा था कि शिवसेना शिंदे गुट सरकार में एनसीपी की एंट्री से नाखुश है और सीएम जल्द ही इस्तीफा दे सकते हैं। हालांकि, खुद सीएम ने इसका खंडन करते हुए कहा था कि मेरी मुख्यमंत्री पद छोड़ने की कोई योजना नहीं है। यह सब अफवाहें हैं और मुझे यह भी पता है कि इसके पीछे कौन है? नाराजगी और इस्तीफे की अटकलों पर इस बीच शिवसेना नेता उदय सामंत ने कहा था कि हम इस्तीफा देने वाले नहीं, बल्कि लेने वाले हैं। शिंदे का नेतृत्व सभी को साथ लेकर चलने और धैर्य रखने का है। सभी विधायकों, सांसदों ने एकनाथ शिंदे पर भरोसा जताया है। यह सब एकनाथ शिंदे की छवि खराब करने के लिए किया जा रहा है।वही शरद पवार ने एलान किया कि वह ही पार्टी के अध्यक्ष हैं। उन्होंने अपने भतीजे और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के रिटायरमेंट संबंधी बयान पर भी किया। उन्होंने कहा कि वह चाहे 82 वर्ष के हों या 92 वर्ष के अभी भी अधिक प्रभावी ढंग से काम कर सकते हैं। पार्टी कार्यसमिति ने शरद पवार पर भरोसा जताया और अजित पवार और आठ अन्य विधायकों, सांसद प्रफुल्ल पटेल तथा सुनील तटकरे को निष्कासित करने संबंधी उनके फैसले का समर्थन किया।
Post View : 68444