बॉम्बे लीक्स ,बिहार
महाराष्ट्र में एनसीपी पर ऑपरेशन लोटस के बाद विपक्षी दल भाजपा पर हमलावर है।अब आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने भी अजीत पवार के बयानों पर प्रतिक्रिया दी है।लालू यादव ने कहा, “क्या वह सिर्फ कहने से रिटायर हो जाएंगे? क्या कोई बूढ़ा आदमी राजनीति में कभी रिटायर होता है? राजनीति में कोई रिटायरमेंट नहीं होता।लालू ने कहा कि क्या राजनीति में कोई बूढ़े होने पर रिटायर हो जाता है?लालू के मुताबिक सियासत में कभी रिटायरमेंट की न कोई सीमा होती है ना तो कभी कोई उम्र का ठहराव। उन्होंने कहा कि हम शरद पवार के साथ हैं। इससे विपक्षी एकता को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा।
गौरतलब है कि एनसीपी में टूट के बाद से ही शरद पवार को विपक्षी दलों का समर्थन मिल रहा है। सोनिया गांधी, ममता बनर्जी और नीतीश कुमार जैसे नेताओं के समर्थन के बाद अब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने शरद पवार को समर्थन दिया है। मीडिया से बात करते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा, “क्या वह किसी के कहने से सिर्फ वह रिटायर हो जाएंगे? क्या राजनीति में कोई बूढ़े होने पर रिटायर हो जाता है?आरजेडी सुप्रीमो ने आगे कहा, “17 पार्टियों के लोग एकजुट हो रहे हैं।बीजेपी के लोगों को जो कहना है कहने दीजिए।अगले साल चुनाव में बीजेपी का सफाया होने जा रहा है।शरद पवार एक मजबूत नेता हैं। लेकिन ये सब उनके भतीजे की करतूत है।इससे पहले भी लालू यादव ने शरद पवार का समर्थन करते हुए अजीत पवार पर निशाना साशा था।सुप्रीमो लालू यादव ने कहा था कि कौन विधायक कहां गया? इससे शरद पवार (Sharad Pawar) पर कुछ असर नहीं पड़ने वाला है।शरद पवार एक हैसियत हैं और ताकत हैं। शरद पवार को हिलाने की कोशिश नरेंद्र मोदी ने की।नरेंद्र मोदी की सब कोशिश फेल हो जाएगी।कहा था कि कहा कि शरद पवार इस देश के मजबूत नेता हैं। उनका कोई भी बाल बांका नहीं कर सकता है।शरद पवार पर कोई भी असर नहीं पड़ने वाला है।मोदी का हमलोग सफाया करके ही रहेंगे।वहीं, बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी के जेडीयू में टूट वाले बयान पर उन्होंने सवालिया लहजे कहा था कि सुशील कुमार मोदी कौन हैं।बता दें कि आज शरद पवार ने दिल्ली में पार्टी नेताओं से मुलाकात भी की।इससे पहले कल शक्ति प्रदर्शन को लेकर शरद पवार और अजित पवार ने पार्टी नेताओं के साथ अलग-अलग बैठक की। मुंबई के बांद्रा में हुई बैठक में अजित पवार ने नाम लिए बिना अपने चाचा शरद पवार पर जमकर हमला बोला।अजित पवार ने कहा, “मेरी दिली इच्छा है कि मुझे राज्य का प्रमुख बनना चाहिए। मेरे अपने कुछ प्लान हैं जो राज्य के हित में हैं, जिन्हें लागू करने के लिए मुख्यमंत्री बनना जरूरी है।
Post View : 89643