बॉम्बे लीक्स ,दिल्ली
दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में वकीलों की लड़ाई के बीच हवाई फायरिंग की खबर सामने आई है। फायरिंग में हालांकि कोई घायल नहीं हुआ है और पुलिस इसकी जांच में जुटी है। इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ वकील झगड़ा करते दिख रहे हैं, तभी एक शख्स हवा में फायरिंग करता हुआ दिखता है।बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के अध्यक्ष केके मनन ने घटना की निंदा की और कहा कि मामले की विस्तृत जांच शुरू की जाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि भले ही हथियार लाइसेंसी हो, कोई भी वकील या अन्य अदालत परिसर के भीतर या आसपास इस्तेमाल नहीं कर सकता।अब पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जिस शख्स ने फायरिंग की है क्या उसके पास पिस्तौल की लाइसेंस था। पुलिस ने बताया कि वकीलों में बहस के बाद ये घटना हुई है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक सब्जी मंडी पुलिस थाना इलाके में आज दोपहर करीब एक बजकर 35 मिनट पर गोलीबारी की सूचना मिली।जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि वकीलों के दो गुटों ने कथित तौर पर हवाई फायरिंग की है और इस घटना में कोई घायल नहीं है।अब स्थिति सामान्य है और कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है।गोली चलाने के वीडियो में दो वकील साफ दिखाई दे रहे हैं, जो बार एसोसिएशन के पदाधिकारी भी है। गोली चलाने वालों में मनीष शर्मा हैं जो तीस हजारी कोर्ट की बार एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट हैं। साथ ही दूसरे एडवोकेट का नाम xxxxxxx है।इन दोनों को गोली चलाते हुए साफ देखा जा सकता है।इनके पास यह हथियार लाइसेंस के हैं या कोर्ट के अंदर भी एडवोकेट बिना लाइसेंस के हथियार लेकर भी घूमते हैं यह तो पुलिस की जांच के बाद ही साफ हो पाएगा।फिलहाल उत्तरी जिला पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।बता दे कि कुछ दिन पहले ही साकेत कोर्ट में एक वकील ने महिला पर गोली चला दी थी। इस घटना के बाद वहां भी काफी अफरातफरी मच गई। इससे पहले रोहिणी की अदालत में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की कुछ अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।वहीं अप्रैल 2022 को रोहिणी कोर्ट में फायरिंग की घटना हुई थी। वकील और कोर्ट की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी के बीच सुरक्षा जांच के दौरान कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद फायरिंग हुई। इस घटना में 2 वकीलों को गोली लगी थी। कोर्ट परिसर में फायरिंग के बाद हड़कंप मच गया था।
Post View : 87524