बॉम्बे लीक्स ,बिहार
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बिहार में 15 विपक्षी दलों ने एक साथ मिलकर मोदी सरकार के खिलाफ शंखनाद का एलान कर दिया है। मोदी सरकार के खिलाफ शंखनाद करने वाले दलों में कांग्रेस, टीएमसी, शिवसेना, जदयू, राजद, एनसीपी, सपा समेत तमाम पार्टियों के सुर एक ही है कि लोकसभा 2024 में मोदी सरकार को हटाना है।लेकिन बिहार में विपक्षी दलों की मैराथन बैठक के बीच अचानक केजरीवाल नाराज होकर दिल्ली रवाना हो गए।जिसके बाद बिहार में नीतीश कुमार की मैराथन बैठक का।रहस्य असमंजस में पड़ गया।
गौरतलब है कि बिहार में सभी विपक्षी दलों की नीतीश कुमार ने बड़ी बैठक रखी थी।इस बैठक में आगे के लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा हो रही थी।बैठक में आम आदमी पार्टी से सीएम भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल भी शामिल थे। खबर है कि बैठक में सबकुछ ठीक चल रहा था कि तभी कुछ ऐसा हुआ कि AAP पार्टी नाराज हो गई।बैठक की होने वाली साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिए बगैर आप लौट गई। सीएम केजरीवाल और सीएम मान सिंह दिल्ली लौट आए है।वहीं अब अब आम आदमी पार्टी ने बैठक से नाराजगी का इरादा भी जाहिर कर दिया है।आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया के अपने आधिकारिक पेज से बयान जारी किया है। आप का कहना है कि जबतक कांग्रेस दिल्ली में लाए अध्यादेश का विरोध नहीं करेगी तबतक, आम आदमी पार्टी के लिए आगे की ऐसी किसी भी बैठक में शामिल होना मुश्किल होगा।आप के इस प्रस्ताव के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केजरीवाल की शर्त पर कहा, अध्यादेश का विरोध सदन में होता है, लेकिन इसका प्रचार बाहर नहीं होना चाहिये, वो इसका बाहर इतना प्रचार क्यों कर रहे हैं। उन्होंने कहा, सदन में अध्यादेश पर बात होनी चाहिये।उन्होंने कहा, हम लोग सब मिलकर बीजेपी के खिलाफ लड़ना चाहते हैं, इसको लेकर हम आज मीटिंग करने जा रहे हैं।इस मीटिंग में सभी विपक्षी दलों की बीजेपी के खिलाफ एक राय बनेगी, और इससे संदेश जाएगा कि बीजेपी को हराना है।वहीं केजरीवाल की नाराजगी पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि कोई नाराजगी नहीं है।सारी बातें हो चुकी है।किसी को कुछ कहना नहीं है। कोई अपने हित के लिए नहीं कर रहा है बल्कि जनता की मांग पर लोग एकजुट हुए हैं।जनता अब पीएम मोदी पर कोई बात नहीं करना चाहती है।अगला जो चुनाव है वह जनता का चुनाव है।कोई विशेष व्यक्ति का चुनाव नहीं है। देशवासियों के मुद्दे पर चुनाव होगा।विपक्षी एकता की बैठक पर तेजस्वी यादव ने कहा कि ऐतिहासिक बैठक हुई है।कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक पटना में इतनी बड़ी बैठक हुई। एकमत होकर गोल बंद होने का एलान किया गया।बहुत ही अच्छी मीटिंग हुई। कहा कि अब अगली बैठक शिमला में होगी।इसके बाद कैसे और क्या रणनीति बनेगी। इन अब बाते पर जब कार्यक्रम बनेगा तो जरूर विस्तार में बातें होंगी।
Post View : 74639