बॉम्बे लीक्स ,मुंबई
मुंबई से दिल्ली जा रही विस्तारा की फ्लाइट में उस समय हड़कंप मच गया जब एक यात्री ने प्लेन को हाईजैक करने की बात कही। उस शख्स की बात सुनकर सभी यात्रियों के होश उड़ गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि विस्तारा फ्लाइट नंबर UK 996 की केबिन क्रू यात्रियों के सीट बेल्ट बांधने के लिए कह रही थी। इसी दौरान सीट नंबर 27 E पर बैठा शख्स फोन पर जोर जोर से बात कर रहा था। जानकारी के मुताबिक घटना गुरुवार की है। करीब साढ़े छह बजे छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हुई।
दरअसल मुंबई दिल्ली की विस्तारा फ्लाइट अपने तय समय के मुताबिक टेक ऑफ करने वाली थी।सभी यात्रा केबिन क्रू भी अपनी जगह पर बैठ चुके थे लेकिन तभी एक यात्री चिल्लाने लगा। वो ऐसे चिल्ला रहा था कि प्लेन में बैठे बाकी यात्रियों को लगा कि प्लेन हाईजैक हो चुका है।क्रू को समझ नहीं है कि स्थिति से कैसे निपटा जाए, लिहाजा उन्होंने मदद के लिए सीआईएसएफ को बुला लिया।सीआईएसएफ ने भले ही उस यात्री को प्लेन से नीचे उतार लिया लेकिन यात्रियों को डर नहीं गया।लिहाजा सुरक्षा प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए वहां पर मौजूद सुरक्षा अधिकारियों ने पूरे फ्लाइट की फिर से चेकिंग की, यह चेकिंग चार घंटे तक चलती रही लिहाजा शाम साढ़े 6 बजे उड़ने वाली फ्लाइट 4 घंटे लेट हो गई।विस्तारा ने इस मामले में आधिकारिक बयान भी जारी किया है।अधिकारी के मुताबिक व्यक्ति कह रहा था कि अहमदाबाद में फ्लाइट बोर्ड करने वाली है, कोई भी दिक्कत हो तो मुझे कॉल करना। हाइजैक की पूरा प्लानिंग है, उसका सारा ऐक्सेस है चिंता मत करना।फिलहाल गिरफ्तार व्यक्ति हरियाणा का रहने वाला है और उसकी उम्र लगभग 23 साल है।सूत्रों ने यह भी दावा किया की वो मानसिक रूप से बीमार है इसी वजह से उसने इस तरह की बातचीत फ्लाइट में की थी। इस मामले में पुलिस ने IPC की धारा 336 और 505(2) के तहत मामला दर्ज किया है और आगे जांच कर रही है।
Post View : 87565