बॉम्बे लीक्स ,बिहार
भाजपा नेता द्वारा राहुल गांधी को लादेन की संज्ञा देने पर कांग्रेस भाजपा पर हमलावर हो गई है।कांग्रेस ने भाजपा अध्यक्ष को गुंडा मवाली के संबोधन से नवाज दिया है।हालांकि मामले के तूल पकड़ने पर भाजपा अध्यक्ष ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने देश में सभी दाढ़ी रखने वालों को आतंकी नहीं बताया है, दाढ़ी तो देश में सभी रखते हैं।कहा कि बस कुछ लोगों की दाढ़ी को लेकर लोग परिकल्पना करते हैं कि किसका चेहरा किससे मिलता है।
गौरतलब है कि बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी को ओसामा बिन लादेन बताया था।इसके बाद अब कांग्रेस ने भी बीजेपी और सम्राट चौधरी पर पलटवार किया है।कांग्रेस ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को गुंडा-मवाली बताया है।बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि राहुल गांधी क्या हैं ये लोग समझे नहीं है, देश भक्ति क्या है जानते नहीं है, ये लोग गुंडे मवाली की तरह बात कर रहे हैं, इस तरह की बात कौन करता है। कहा, ‘जो आदमी देश को पैदल नाप दे वो गांधीवादी नहीं तो क्या है, ये लोग तो गोडसे के रास्ते पर चलते हैं, इनकी बात पर हमलोग क्यों ध्यान दें।राहुल गांधी 23 जून को पटना आ रहे है।भक्त चरण दास ने कहा, राहुल गांधी सब पर भारी पड़ रहे हैं इसलिए ये लोग कुछ भी बोल रहे हैं।उन्होंने कहा, ‘ये लोग पढ़े लिखे लोगों की तरह कहां बात कर रहे हैं।हालांकि बिहार प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर अब भाजपा नेता सफाई देते फिर रहे रहे है।दरअसल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी दो दिवसीय सीमांचल दौरे पर थे।जहां उन्होंने कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी विरोधियों पर जमकर निशाना साधा था। मुस्लिम बहुल सीमांचल के अररिया में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने जहां लव जेहाद का और घुसपैठियों की चर्चा भी थी। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए लादेन तक कह डाला था।उन्होंने राहुल गांधी को राजनीतिक का बच्चा बताते हुए कहा था कि आजकल राहुल गांधी आतंकी ओसामा बिन लादेन की तरह दाढ़ी बढ़ाकर मोदीजी की तरह देश का प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पहले दाढ़ी तो पूरा पक जाए तब न कोई उपाय होगा।उन्होंने कहा कि हम लोग राहुल गांधी को राजनीतिक रूप से 50 साल एक बच्चा मानते हैं। जो आदमी 50 साल का हो और उन्हें राजनीतिक बुद्धि नहीं हो तो उससे ज्यादा क्या कहा जा सकता है। इधर, चौधरी ने नीतीश कुमार को बुजुर्ग बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ याद नहीं रहता। विपक्ष में पीएम का उम्मीदवार कौन होगा यह तय नहीं हो पा रहा है। उनका हाल गजनी फिल्म के आमिर खान के किरदार जैसा हो गया है। पीएम के ताज के दिवास्वपन ने उन्हें परेशान कर रखा है। चौधरी ने कहा कि जिस तरह दंगल फिल्म में पहलवान बेटियां गाना गाती हैं कि सेहत के लिए ये तो हानिकारक है, उसी तरह नीतीश कुमार बिहार की सेहत के लिए हानिकारक हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा की सरकार बनने पर लव जेहाद के मामले की जांच व कार्रवाई होगी। गौ हत्या बंद करना भाजपा का पहला धर्म है। भाजपा की सरकार किसी को भी गड़बड़ करने की अनुमति नहीं देगी।
Post View : 68439