बॉम्बे लीक्स ,राजस्थान
राजस्थान कांग्रेस में सियासी घटनाक्रम गहराता जा रहा है। पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट अपनी ही सरकार के खिलाफ सड़क पर जनसंघर्ष यात्रा निकाल रहे हैं। पायलट पार्टी के खिलाफ नही बल्कि अपनी ही पार्टी के सीएम अशोक गहलोत और पुर्व सीएम एवं भाजपा नेत्री वसुंधरा के खिलाफ़ संघर्ष यात्रा कर रहे है।पायलट के मुताबिक हम चाहते हैं कि राजस्थान के नौजवानों का भविष्य सुरक्षित रहे। हमने चुनावों में मुद्दा बनाया था कि पिछली सरकार के करप्शन के मामलों की जांच करेंगे।लेकिन सीएम पिछली सरकार के खिलाफ कोई जांच नही करा रहे है।
गौरतलब है कि राजस्थान में कांग्रेस नेता पायलट का करप्शन और पेपरलीक के मुद्दे पर जनसंघर्ष यात्रा का आज तीसरा दिन था। सोमवार को पायलट की यह यात्रा जयपुर जिले में चलेगी।पायलट की यात्रा राजधानी की तरफ बढ़ने के साथ ही उनके तेवरों में लगातार तल्खी बढ़ती जा रही है। वह लगातार पेपरलीक और करप्शन के मुद्दे पर CM अशोक गहलोत को घेर रहे हैं।पेपरलीक मामले में पकड़े गए RPSC मेंबर बाबूलाल कटारा के घर पर बुलडोजर नहीं चलाने पर पायलट तंज कस रहे हैं।BJP राज के करप्शन के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने को लेकर भी रोज सवाल उठा रहे हैं। उनके भाषणों में सरकार को लेकर तेवर लगातार तीखे हो रहे हैं।पायलट के मुताबिक हमने चुनावों में मुद्दा बनाया था कि पिछली सरकार के करप्शन के मामलों की जांच करेंगे। उस पर कुछ नहीं हो रहा, जबकि हमें उसके खिलाफ कार्रवाई करने की जरूरत है। मैंने कई चि_ियां भी लिखी थी, मगर मुझे इसका जबाव तक नहीं मिला है। मैंने इसी मांग को लेकर अनशन भी किया लेकिन इसके बावजूद राजस्थान सरकार न तो कोई आश्वासन दे रही और न ही कार्रवाई कर रही है। मुझे लगता है कि चुनावों में जो वादा हमने राजस्थान की जनता से किया था, वो पूरा करना ही चाहिए। जनता ने हमें सुनकर, देखकर वोट दिया। हमारा विश्वास किया लेकिन लगभग पूरा कार्यकाल गुजरने के बाद भी हमारे अपने वादों का पूरा न होना कई सवाल पैदा करता है। कहा कि जनता से वादे करने वाले नेताओं की टीम में मैं भी था इसीलिए जनता के बीच आया हूं ताकि अपनी बात सबके सामने रख सकूं। नौजवानों के भविष्य के लिए और करप्शन समाप्त करने के लिए यह यात्रा निकाल रहे हैं। जनसंघर्ष यात्रा किसी के खिलाफ नहीं है और न ही किसी के विरोध में है। यह सिर्फ करप्शन के विरोध में हैं और नौजवानों के हित में है।वही पायलट ने यह भी कहा कि”कर्नाटक में कांग्रेस भारी बहुत से जीतेगी।हमने सीएम बोम्मई सरकार के खिलाफ ’40 प्रतिशत कमिशन सरकार’ का आरोप लगाया था और जनता ने हमपर भरोसा किया था। इसलिए कांग्रेस को आज बहुमत मिल रही है।सचिन पायलट ने आगे कहा, ‘कांग्रेस हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ रही है। हमेशा नौजवानों के साथ रही है.मैं यही बात कह रहा हूं।सचिन पायलट की पदयात्रा में महिलाएं भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं।इसको लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया, ‘मैंने एक दिन पहले जन संघर्ष यात्रा की घोषणा की और जनता इससे जुड़ रहे हैं।मैं जनता की आवाज उठा रहा हूं।लोगों को लग रहा है कि यह सही मुद्दा है इसलिए लोग जुड़ रहे हैं।राजस्थान चुनाव में बीजेपी की स्थिति को पायलट किस तरह से देखते हैं।इस पर पालयट ने कहा, ‘राजस्थान में बीजेपी का कोई स्थान नहीं है।पीएम मोदी आते हैं और हमारी पार्टी पर चुटकी लेते हैं।लेकिन बीजेपी के अंदर क्या हो रहा है वह देखना चाहिए। सिर फुटौव्वल हो रहा है। यह नहीं दिखता, पूरा बिखरा हुआ है। बीजेपी विपक्ष की भूमिका निभाने में नाकाम रही है।
Post View : 82615