बॉम्बे लीक्स, बिहार
बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव के साथ वाराणसी में होटल प्रबंधन ने बदसलूकी की और उन्हें सामान सहित बाहर निकाल दिया गया।जिसकी शिकायत तेज प्रताप ने वाराणसी पुलिस से करते हुए होटल प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए तहरीर दी है।
गौरतलब वाराणसी पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने आरोप लगाया कि वो जिस होटल में रुके थे, होटल कर्मियों ने तेज प्रताप का सामान होटल के कमरे से बाहर कर दिया और बिना सूचना कमरे से समान निकालकर रिसेप्शन पर रखा गया।जिसके बाद होटल संचालक की करतूत की सूचना तेज प्रताप ने अधिकारी को दी।तेज प्रताप के सहायक ने पुलिस से मामले को लेकर शिकायत की।वाराणसी पुलिस के मुताबिक तेज प्रताप यादव ने सिर्फ 6 अप्रैल के लिए कमरा बुक किया था, लेकिन उन्होंने कमरा खाली नहीं किया था। उसी कमरे की दूसरे व्यक्ति ने बुकिंग कर रखी थी, देर रात कमरे का ताला बंद होने की वजह से दूसरे व्यक्ति को कमरा देने के लिए होटल प्रबंधन ने उनके कमरे से बाहर सामान निकाला था।कहा कि उनके किसी परिचित ने सिर्फ 1 दिन के लिए होटल के कमरे की बुकिंग की थी, लेकिन कमरा खाली नहीं किया गया था, जिसकी वजह से होटल प्रबंधन ने सिर्फ सामान कमरे से निकाल कर बाहर रखा था, मिली तहरीर के आधार पर जांच के बाद कार्रवाई होगी।वहीं इस मामले में बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव से होटल में हुई बदसलूकी मामले में होटल के जनरल मैनेजर संदीप पॉलीथ का बयान आया है, उनका कहना है कि तेज प्रताप के कमरे से सामान नहीं निकाला गया।केवल उनके साथ के लोगों का सामान निकाला गया।उन्होंने बताया कि कल अचानक वो रात में आ गए और जबकि उनके बुकर के थ्रू सब चीज क्लियर थी कि उनको एक रुम खाली करना था। उनको पहले ही बता दिया गया था कि सर हमारे पास सिर्फ 6 तारीख के लिए ही रुम है। 7 तारीख को आपको खाली करना होगा, और ये बुकिंग कोई मुन्ना के थ्रू की गई थी।दरअसल तेज प्रताप यादव शुक्रवार को वाराणसी दौरे पर पहुंचे थे।जहां वे कैंटोनमेंट स्थित अर्काडिया होटल में रुके थे।तेज प्रताप यादव देर रात बनारस में किसी काम से गए हुए थे। इसी बीच लगभग 1:00 बजे होटल प्रबंधन ने तेज प्रताप यादव का लगेज उनके कमरे से बाहर निकालकर सिक्योरिटी रूम में रख दिया।तेज प्रताप यादव जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने नाराजगी जाहिर की।इसके साथ ही उन्होंने सीसीटीवी कैमरा भी चेक किया। मामला जब सामने आया तो पता चला कि जिस रूम में तेज प्रताप यादव रुके हुए थे।वह सिर्फ एक दिन के लिए बुक हुआ था।रात 12:00 बजे के बाद होटल के जीएम ने सामान को बाहर निकलवा कर सिक्योरिटी रूम में रख दिया।
Post View : 67484