मुंबई : मुंबई के डोंगरी पुलिस थाने ने बाबा बंगाली गैंग के गुर्गे और पुलिस खबरी परवेज़ अशरफी के खिलाफ़ गर्भवती पत्नी को पीटने के आरोप में एनसी दाखिल की है 19 वर्षी सना परवेज़ अशरफी ने अपनी शिकायत मे बताया की वह अपने परिवार के साथ अपने पती से मिलने आई लेकिन इस दौरान उसके पती और ससुराल वालों ने उसे जम कर पीटा। इस मारपीट के बाद पीड़िता ने जेजे हास्पटिल का रुख किया जिसके बाद डोंगरी पुलिस थाने ने मामले में धारा 323,506,504 एनसी दाखिल की है।

आशीर्वाद लेते गर्भवती पत्नी को पीटने वाला परवेज़ अशरफी
आपको बता दें परवेज़ अशरफी छोटा सोनापुर में अवैध रूप से इंटरनेट से फिल्में डाउनलोड कर के उसे मोबाइल में लोड करने के काम करता है और बाबा बंगाली गैंग का सक्रीय सदस्य है।
पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि आरोपी बाबा बंगाली का नाम धौंस देता है और बांगाली बाबा के साथ की खिंचाई कुछ फोटो को दिखा कर पीडित परिवार और इलाके मे भौंकाल टाइट करता है।
Post View : 25950