
मुंबई : मुंबई पुलिस कमिश्नर ऑफिस के सामने प्रतिबंधित फाएर कैंडल को लेकर हाल ही में Bombay Leaks द्वारा खबर प्राकाशित की गई जिसके बाद प्रतिबंधित फाएर कैंडल (बारुद से भरी ) का गोरख धंधा करने वालों में खलबली मच गई है इनमे से कई अब चोरी चुपके से बेच रहे हैं जबकि कई अभी भी धड़ल्ले से बेच रहे हैं।
धड़ल्ले से बेचने वालों मे कश्वी इंटरप्राइज़ेज से प्रणय शाह उर्फ़ ओमी और लखन सिंह हैं जो अभी भी धड़ल्ले से फाएर कैंडल का अवैध व्यापार कर रहे हैं हालांकि मुंबई फाएर विभाग ने इसे प्रतिबंध लगाया है और भारत में बारूद से भरी यह कैंडल पूरी तरह से बैंड है।
बावजूद इसके यह दोनों कस्टम बीपीटी की मिली भगत से चाइना से बड़े पैमाने पर इस कैंडल को मंगाते हैं और मुंबई में इसका कारोबरा करते हैं।
फाएर कैंडल को अवैध रूप से बेचे जाने के पीछे की खास बात यह है कि एक तो यह भारत मे बैंड है और दूसरी यह की भारती बाजार मे इसकी मांग बहुत है यही वजह है कि चाइना से कोड़ियों का भाव में ला कर मुंबई में इसे खासी कीमत पर बेचा जाता है।
भारत में इसे बेचने पर प्रतिबंध इसलिए लगाया गया है कि इसकी वजह से आग का खतरा कभी भी हो सकता है जिससे जानी और माली नुकसान हो सकता है और इसमे भरे बारूद को आतंकी गति विधियों को लिए कोई भई उपयोग कर सकता है क्योंकि इसमें जो बारूद होता है वह 100 प्रतिशद खालिस होता है जो कि किसी भी समय और कहीं भी बड़े विस्फोटक के रुप में घातक साबित हो सकता है। इसी वजह से इसे भारत में प्रतिबंधित किया गया लेकिन इसका कारोबार करने वाले कस्टम और बीपीटी की मिलीभगत से इसे मुंबई पोर्ट पर बड़े ही आसानी से मंगा लेते हैं और फिर यहां से देश भर में सप्लाई किया जाता है।
Post View : 128






























