
SBUT क दलाल हाशिम कुरैशी का भाई मुअज्जम कुरैशी
शाहिद अंसारी
मुंबई : हाल ही में हाशिम कुरैशी ने जिस अवैध निर्माण के लिए एसबीयूटी से 25 लाख रुपए वसूल किए थे उस मामले में हाशिम के भाई मुअज्जम कुरैशी ने अहम भूमिका निभाई है। हाशिम ने बताया कि उसके दलाल भाई ने एसबीयूटी से उसे रकम दिलाने में काफी मदद की और अब वह पूरी तरह से एसबीयूटी का एजेंट बन चुका है।
हाशिम ने बताया कि जेजे मार्ग पुलिस थाने के द्वारा हुई गलती के बाद उसके भाई मुअज्जम कुरैशी ने एसबीयूटी से बात कर क उसे 25 लाख रूपए दिलवाए। जानकारी में पता चला कि मुअज्जम कुरैशी और हाशिम सगे भाई हैं मुअज्जम कुरैशी की इसी चोर बाज़ार में एसबीयूटी के अंतर्गत रीगल एलेक्ट्रिक की दुकान थी जिसे उसने एसबीयूटी से कैश करते हुए उस 5 साल पहले ही ढाई करोड़ रूपए वसूल लिए थे। उसके बाद मुअज्जम कुरैशी ने एसबीयूटी से वसूली करने के लिए लिए एक कमेटी बनाई थी ताकि वह उस कमेटी के दम पर एसबीयूटी से मोटी रकम वसूल कर सके। बाद में एसबीयूटी से साठगांठ कर के उस कमेटी को मुअज्जम कुरैशी ने खतम कर दिया और एसबीयूटी का एजेंट बन गया। इस काम मे मुअज्जम कुरैशी के साथ साथ इलाके के एक मौलाना ने भी मोटी रकम वसूली है और एसबीयूटी के एजेंटों की फहरिस्त में अपा नाम दर्ज कराया है। जानकारी में यह भी पता चला है कि यह एक बड़ी गैंग है जिसका सरगना मौलाना है और मौलाना के साथ साथ मुअज्जम कुरैशी भी सरगना बना फिरता है।
मुअज्जम कुरैशी और उसकी गैंग फिहाल इलाके में फुटपाथ पर बसे हॉकर्स के बाकड़ों को लेकर एसबीयूटी से साठगाठ कर रहे हैं जानकारी मे यह भी पता चला है कि इसके लिए मुअज्जम कुरैशी और मौलाना ने 5 करोड़ का ठेका लिया है ताकि इलाके फुटपाथ पर बैठे लोगों को छोटी मोटी रकम दे कर उन्हें यहां से खदेड़ दिया जाए ताकि मौलाना और मुअज्जम कुरैशी समेत एसबीयूटी के सारे दलाल जमकर मलाई खाऐंगे। फिलहाल रोड पर मौजूद हॉकर्स और बाकड़े वाले इस इंतेज़ार में बैठे हैं कि वह एसबीयूटी उन्हें मुंह मांगी कीमत देंगे लेकिन वह शायद भूल रहे हैं कि इस बंदर बांट में एसबीयूटी से मिली इस रकम में बाकड़े वालों को बहुत ही कम कीमत मिलेगी जबकि पूरी मलाई मुअज्जम कुरैशी और एसबीयूटी के सारे दलाल अपनी अपनी जेब में रखेंगे। क्योंकि इससे पहले भी एसबीयूटी से मिली रकम मुअज्जम कुरैशी ऐंड कंपनी ने डकार लिए थे लेकिन जब मामला गरम हुआ तो बाकड़े वालों को औने पौने पैसे देकर भगा दिए थे अब वह इसी फंडे का इस्तेमाल कर के फिर से खासी रकम हड़पने के चक्कर में है।
Post View : 715