बॉम्बे लीक्स ,मुंबई
एनसीबी मुंबई ने बहु राष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट का पर्दाफाश करते हुए दो अलग अलग ऑपरेशन में तीन विदेशी समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास 135 करोड़ रुपये कीमत की ड्रग्स जब्त की है। इनके पास से 6.9 किलो कोकीन और करीब 200 किलो अल्प्राजोलम जब्त की गई। गिरफ्तार किये गए तीन विदेशी नागरिकों में दो बोलिवियन महिलाएं भी शामिल हैं। इन दोनों के पास से पांच किलो कोकीन पकड़ी है।
गौरतलब है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को मुंबई में बड़ी सफलता मिली है। मुंबई एनसीबी ने 135 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की है। इसमें 6 किलोग्राम से ज्यादा कोकीन और अल्प्राजोलम भी शामिल है।एनसीबी ने इस मामले में तीन विदेशी नागरिकों समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।मुंबई एनसीबी की तरफ से जारी किए गए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ब्यूटी प्रोडक्ट और दवाइयों के डिब्बों में इस खेप को छिपाया गया था।हालांकि तस्करों की यह चालाकी काम नहीं आई और सारा पर्दाफाश हो गया।इतनी बड़ी खेप अगर मॉर्केट में आ जाती तो कई जिंदगियां तबाह हो सकती थी।एनसीबी के मुताबिक अभियानों के दौरान 6.9 किलोग्राम कोकीन और तनाव के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली लगभग 200 किलोग्राम प्रतिबंधित दवा अल्प्राजोलम जब्त की गई। एनसीबी के उप महानिदेशक संजय कुमार सिंह ने कहा कि एजेंसी की एक टीम ने बोलीविया की दो महिलाओं को गिरफ्तार कर दक्षिण मुंबई के खेतवाड़ी इलाके के एक होटल से अंतर्वस्त्र, टूथपेस्ट, कपड़े, सौंदर्य प्रसाधन ट्यूब, साबुन, जूते और मेकअप किट में छिपाई गई पांच किलोग्राम कोकीन जब्त की।इसके बाद अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। एजेंसी ने कहा कि जब्त किए गए मादक पदार्थों का अनुमानित मूल्य लगभग 135 करोड़ रुपये है।कहा कि दोनों महिलाओं को ब्राजील के साओ पाउलो स्थित एक गिरोह द्वारा ड्रग्स के साथ भारत भेजा गया था। उन्होंने कहा कि सिंडिकेट का सरगना भी ब्राजील में स्थित है।ड्रग ‘म्यूल’ के रूप में प्रत्येक सफल यात्रा के लिए, महिलाओं को प्रत्येक को 3,000 अमेरिकी डॉलर मिलते थे।एक अन्य ऑपरेशन में, एनसीबी मुंबई ने सितंबर मेंनवी मुंबई के खारघर से नाइजीरियाई नागरिक पॉल इकेना उर्फ बॉसमैन (60) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2 किलोग्राम कोकीन बरामद की थी। उससे पूछताछ के बाद गुजरात के सूरत से साकिर और सुफियान की गिरफ्तारी हुई थी।
Post View : 95982