शाहिद अंसारी
मुंबई:बीते 9 महीने से फरार गैंगिस्टर यूसुफ चिकना का बेटा राज़िक चिकना को डोंगरी पुलिस थाने ने 9 मिनट में गिरफ्तार कर लिया लेकिन इस गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को किसी फिल्म के जैसे चोर पुलिस का खेल खेलने पर आरोपी ने मजबूर कर दिया।और इस दौरान एक पुलिस ऑफीसर को भी चोट लगी।
घटना डोंगरी के खड़क इलाके की है जब 9 महीने पहले खड़क इलाके के अरफात नाम के एक शख्स पर कई लोगों ने मिल कर जानलेवा हमला किया किया उस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था लेकिन उनका सरगना राजिक चिकना 9 महीने से फ़रार था।जैसे ही पुलिस को इसकी भनक लगी कि वह खड़क पर मौजूद है।पुलिस ने फिल्डिंग लगाई लेकिन इस दौरान राज़िक चिकना को भी भनक लग गई और वह भागन लगा।खड़क इलाके में एक दूसरी बिल्डिंग के सटे होने की वजह से चिकना एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग की तरफ भागने लगा।इधर डोंगरी पुलिस थाने के डिटेक्शन ऑफीसर अरुण थोरात,पीआई क्राइम अंकुश काटकर,पीएसआई बनकर,पीएसआई येसेकर समेत 10 पुलिस वाले इसे पकड़ने की जी तोड़ कोशिश की और आखिर में चिकना को धर दबोचा।लेकिन इस चोर पुलिस के खेल में डिटेक्शन ऑफीसर अरुण थोरात को चोट लग गई जिसके बाद उन्होंने अस्पताल में अपना एलाज करवाया।इस से पहले इसी इलाके में एक चोर को पकड़ने की कोशिश में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी।मुंबई पुलिस प्रवक्ता अशोक दुधे ने जानकारी देते हुए बताया पुलिस ने चिकना को कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने उसे 8 जूलाई तक पुलिस हिरासत मे रखने का आदेश दिया फिलहाल डोंगरी पुलिस पूरे मामले की छान बीन कर रही है।राज़िक चिकना एक सक्रीय गैंग के सदस्य यूसुफ चिकना का बेटा है और इस पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं।
Post View : 40