Bombay leaks Desk
मुंबई:मुबंई के आर.ए.के मार्ग पुलिस थाने ने धोखा धड़ी के मामले में दिल्ली से दस हॉलीडे और स्टे इन हॉलीडे नाम की दो ट्रावेल कंपनियों के मालिक धरम पाल सिंह और सचिन पाल सिंह को दिल्ली से गिरफ्तार कर मुंबई लाई।घटना साल 2013 की है कि जब आर.ए.के मार्ग पुलिस थाने की हद में मौजूद ऑर्बिट कंपनी ने बजाज अलाइंस को अपने 34 कर्मचारियों के लिए रशिया का टूर पैकेज तकरीबन 10 लाख रूपए में खरीदा।जिसके बाद बजाज इलाइंस ने दिल्ली स्थित दस हॉलीडे और स्टे इन हॉलीडे नाम की इन कंपनियों से संपर्क कर रशिया के टूर के लिए पैसे दे दिए।इस पैसे में वीज़ा,खाना,होटल,और ट्रावेल जैसी स्वीधा मुहय्या कराने की बात की गई थी।और इसके लिए तकरीबन 10 लाख रूपए भी दस कंपनी को ट्रांस्फर किए गए।लेकिन इन कंपनियों ने न तो रशिया का टूर ऑर्गनाइज़ किया और न तो रकम वापस की।जिसके बाद ऑर्बिट कंपनी ने इस मामले में आर.ए.के मार्ग पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।इस पूरे मामले की छानबीन करने के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 420,34 के तहेत मामला दर्ज छानबीन शुरू कर दी।
जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर अजय बिरजदार ने इस मामले में दिल्ली स्थित इन कंपनियों के दोनों मालिकों को सोमवार को दिल्ली से गिरफ्तार कर स्थानी अदालत कड़कड़डूमा में पेश कर मुंबई लाई और दादर कोर्ट में दोनों आरोपियों को पेश किया जिसके बाद पुलिस ने 3 दिसंबर तक दोनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया दोनों आरोपी सगे भाई हैं।फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इन लोगों ने इस टूर के नाम पहली बार पैसे हड़पे या इस तरह टूर के नाम पर धोखाधड़ी की दुकान चला रहे हैं।
Post View : 4