शाहिद अंसारी
मुबंई:मुबंई के घाटकोपर इलाके में सुपर लक्ज़रीज काम्प्लेक्स वाधवा ग्रुप में पार्किंग में खड़ी 29 गाड़ियां उस वक्त क्षति ग्रस्त होगई जब वह पार्किंग में खड़ी थीं यह सुनकर आप को ताज्जुब होगा लेकिन आज सुबह सवेरे हुई इस घटना में न सिर्फ कारों को नुकसान हुआ बल्कि वाचमैन को चोटें भी आई।
घटना सुबह 6 बजकर 30 मिनट की है जब रहिवासियों ने अपनी अपनी कारें रात में पार्किंग में खड़ी की थीं और सुबह उनकी कारों पर पार्किंग में फैले फायर पम्प के गिरने की वजह से एक साथ 29 कारें उसकी चपेट में आगई।इस दौरान वहां पर मौजूद वाचमैन भी बुरी तरह से ज़ख्मी हो गया जिसे रहिवासियों ने साइन हॉस्पिटल मे भर्ती कराया।रहिवासी निरव शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सीधे सीधे बिल्डर वाधवा ग्रुप की लापरवाही है यह तो ठीक था कि उस समय की ड्राइवर गाड़ी मे मौजूद नहीं थी नहीं तो माली नुकसान के साथ साथ जानी नुकसान भी होता तो उसका जिम्मेदार कौन होगा।इस मामले में रहिवासी निरव शाह ने स्थानी पुलिस थाने पार्कसाइट में वाधवा ग्रुप के खिलाफ़ शिकायत दर्ज कराने पहुंचे।
Post View : 3