
डीसपी मनोज शर्मा पुलिस टीम के साथ
शाहिद अंसारी
मुंबई:मुंबई पुलिस ने दक्षिण मुबंई के डोंगरी इलाके से टूरिस्ट वीज़ा को वर्किंग वीज़ा में बदलने वाले गिरोह का परदा फाश करते हुए तीन ट्रावेल एंजेंट को गिरफ्तार कर उनके पास से 296 पास्पोर्ट और वीज़ा की 31 कापी बरामद की है।10 दिन तक डीसीपी मनोज शर्मा के ज़रिए मामले की छानबीन करने के बाद मुबंई के एमआरए मार्ग पुलिस थाने और डोंगरी पुलिस थाने के पुलिस अधिकारियों ने एक साथ धावा बोलते हुए मुंबई के डोंगरी इलाके से सफर इंटरनेशनल और जोगेश्वरी के भाग्यश्री टूर्स ऐंड ट्रावेल कंपनी पर छापे मारी की।दरअसल यह एक गैंग थी जो लोगों से मोटी रकम वसूल कर उन्हें खाड़ी देशों मे काम दिलाने के नाम पर गैर कानूनी तरीके से वीज़ा मुहय्या कराते थे।यह लोगों के पास्पोर्ट पर पहले टूरिस्ट वीज़ा जारी करवाते थे और फिर उनके साथ ही दुबई जाकर पास्पोर्ट पर चिपके टूरिस्ट वीज़े को निकाल कर वर्किंग वीज़ा चिपका देते थे।और यह कई सालों से करते चले आरहे हैं।मुंबई के ज़ोन 1 के डीसपी मनोज शर्मा ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने धोखाधड़ा और अपराधिक गतिविधियों की साज़िश रचने का मामला दर्ज करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है इस मामले में अब छानबीन चल रही है और भी कई लोगों की गिरफ्तारियां संभव हैं।पुलिस ने इस बात की आशंका जताई है कि टूरिस्ट वीज़े को बाद में वर्किंग वीज़ा बनाने के बाद सोचने वाली बात यह है कि वहां जाने के बाद वह कौन सा काम करते थे।
इस काम को अंजाम देने में डोंगरी पुलिस थाने के सीनियर पीआई नितिन बांगाले,एपीआई थोरात,एसआई एसेकर,डोंगरी पुलिस थाने का स्टाफ़,एमआरए मार्ग के सीनियर पीआई वर्पे,पीआई दुधगावकर,पीएसआई नांगरे,पठान,बोधनकर और उनके स्टाफ शामिल थे।
Post View : 11































