
बाऐं तरफ़ ट्राफिक कैमरे की फोटो जबकि दाहिने तरफ़ उमर की मोटर बाइक
शाहिद अंसारी
मुंबई: मुबंई के नागपाड़ा इलाके के रहने वाले उमर अंसारी को उस वक्त हैरानी हुई जब उन्होंने ट्राफिक पुलिस के MTPapp को अपने मुबाइल फोन में लोड किया क्योंकि लोड करने के बाद जैसे ही उन्होंने चेक किया उन्हें पता चला कि उनकी गाड़ी पर ट्राफिक नियमों का उल्लघन करने पर पुलिस ने 200 रूपए का जुर्माना ठोंका है और यह रकम बकाया है।जब उन्होंने इसकी और ज़्यादा तफ्सील जानने की कोशिश की तो पता चला कि 13 फरवरी 2017 को उनकी गाड़ी के ज़ेब्रा लाइन ( सफेद लाइन ) क्रॉस की गई है और उसका जुर्माना 200 रूपए उन्हें भरना पड़ेगा ट्राफिक पुलिस ने सुबूत के तौर पर 2 फोटो भी भेजे थे।
उमर ने जब फोटो चेक किए तो हैरानी और ज़्यादा हुई क्योंकि फोटो में मौजूद मोटर बाइक उमर की है ही नहीं फोटो में दिखाई देने वाली बाइक का सिर्फ़ आखिरी 4 डिजिट नंबर 7030 दिखाई दे रहा है जबकि फोटो में जो गाड़ी है वह हीरो इमपल्स है।
उमर की गाड़ी के आखिरी 4 डिजिट भी यही नंबर हैं लेकिन पूरा नंबर MH01 BH 7030 है और उमर की बाइक करिज़्मा है और सफेद रंग की है।
हालांकि सीसीटीवी कैमरे में दिखाई देने वाली गाड़ी का आखिरी 4 डिजिट नंबर ही स्पष्ट दिखाई देने की वजह से मॉनेटरिंग करने वाले ट्राफिक पुलिस कर्मी ने हवा में तीर मारते हुए MH01 BH अपने से जोड़ कर उमर की करिज़्मा गाड़ी क्रमांक MH01 BH 7030 पर 200 रूपए का जुर्माना ठोंक दिया।उमर ने मामले को देख मुंबई के वरली ट्राफिक पुलिस मुख्यालय में संपर्क किया जिसके बाद उन्होंने एक मेल आईडी पर शिकायत करने के लिए कहा जबकि ऐप पर अभी भी यह सारी जानकारी मौजूद है।
हमने इस बारे में मुंबई ट्राफिक पुलिस के ज्वाइंट सीपी अमितेश कुमार से बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने इस मामले में किसी तरह का कोई जवाब नहीं दिया।
Post View : 40