
अज़ीज़ अहमद
शाहिद अंसारी
औरंगाबाद: महाराष्ट्र वक़्फ बोर्ड के असिस्टेंट सीओ अज़ीज़ अहमद को सस्पेंड कर दिया गया है अज़ीज़ अहमद पर भ्रष्टाचार और ओहदे का दुरपयोग करने के मामले में वक्फ़ बोर्ड ने सस्पेंड किया है।मामले की जांच कर रही जांच अधिकारी ऐनुल अतहर ने Bombay Leaks से बात करते हुए कहा कि इस मामले में सय्यद जमील जानीमियां से भी पूछताछ की जाएगी और दोषी पाए जाने पर उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।अज़ीज़ अहदम का इस मामले में आज बयान दर्ज किया जाएगा।
मौलाना सय्यद जमील जानीमियां पर इससे पहले वक़्फ़ बोर्ड की जगहों को गौर कानूनी तरीके से बेच कर मलाई खाने के मामले में वक़्फ़ बोर्ड से उन्हें खदेड़ दिया गया और उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई है।मौलाना जमील वही भ्रष्ट मौलाना है जिससे आज़ाद मैदान दंगों के आरोपी स्वंय घोषित तथा कथित धर्मधुंरधंर श्री श्री मुईन अशरफ़ उर्फ़ बाबा बंगाली ने साठगांठ कर के छोटा सोनापुर क़ब्रस्तान की जगह हड़पने के लिए झूटे हलफ़नामे और दस्तावेज़ जमां किए थे जिसे Bombay Leaks ने बेनक़ाब किया था।
मामला है 8 अगस्त 2014 का जब औरंगाबाद में स्थित देवड़ी बाज़ार में वक़्फ़ बोर्ड की कोरड़ों रूपए की जगह को बेचने का आदेश जारी किया गया जबकि 2013 में नियम में बदलाव लाते हुए यह वक्फ़ मंत्रालय ने यह नियम लागू किया था कि वक़्फ़ की जागीर को पहले के जैसे अदला बदली नहीं की जा सकती।देवड़ी बाज़ार के मामले को लेकर सेंट्रल वक़्फ़ काउंसिल ने महाराष्ट्र वक़्फ बोर्ड से शिकायत की थी जिसको संज्ञान में लेते हुए अज़ीज़ हमद को सस्पेंड कर मामले की जांच के लिए ऐनुल अतहर को नियुक्त किया गया।
जांच के दौरान अज़ीज़ अहमद ने अपने बयान में कहा कि इस जगह को लेकर जो सौदेबाज़ी की गई है उसको तत्कालीन वक़्फ़ बोर्ड के सदस्य मौलाना सय्यद जमील जानीमियां ने मौखिक रूप से आदेश जारी करते हुए कहा था कि इस जगह को बेचने के आदेश दिए जाए और इसके बेचने पर जो रकम आएगी उसकी 7 फीसद रक़म वक़्फ़ बोर्ड में जमा की जाएगी और बदले में ज़मीन भी दी जाएगी।जिसपर अमल करते हुए अज़ीज़ अहमद ने बेचने के आदेश जारी किए थे।जबकि उन्हें इस तरह के आदेश देने के अधिकार ही नहीं थे।अज़ीज़ अहमद ने Bombay Leaks से बात करते हुए कि मैं निर्दोष हूं और मुझे बली का बकरा बनाया जा रहा है मैं मामले को लेकर जांच का सहयोग करूंगा और मुझे यकीन है कि इसमें असल कुसूरवारों को सज़ा मिलेगी।
Post View : 45