शाहिद अंसारी
मुंबई:मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने में क्राइम पीआई केदार पवार और उनकी टीम नें जिस तरह से आसिफ शेख की बेरहमी से पिटाई की है उसके बाद से पुलिस नें जांच का लालीपाप देते हुए अबतक किसी भी पुलिस कर्मी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं।इस बात को देखते हुए महाराष्ट्र अल्प संख्यक आयोग के चेयरमैन मुहम्मद हुसैन खान ने Bombay Leaks से कहा कि हम जल्द ही इस मामले में पुलिस को नोटिस देकर उन्हें आयोग के दफ्तर में तलब कर मामले की छानबीन करेंगे और जरूरत पडने पर मुंबई पुलिस कमिश्नर अहमद जावेद को भी बुलाऐंगें।आयोग नें पीडित परिवार से अपील की है कि वह अपने मामलों को लेकर आयोग में आऐं ताकि मामले की सच्चाई का इल्म हो जाए और दोषी पुलिस वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
ध्यान रहे बांद्रा पुलिस थाने मे जिस तरह से आसिफ शेख को पीटा गया है और उसके बाद से लेकर अबतक केदार पवार ऐंड कंपनी के खिलाफ किसी भी तरह की कोई कार्रवाई ना करना यह इस बात की निशानदही करता है कि मुंबई पुलिस के खिलाफ पुलिस थानों के जरिए कार्रवाई करना मुश्किल ही नहीं मुमकिन है।
Post View : 4






























