
फैसल कुरैशी
Bombay leaks Desk
मुंबई: मुंबई अग्रीपाड़ा पुलिस थाने की हद में तीसरी सांकली स्ट्रीट एशियन पैलेस में रहने वाले जूतों के व्यापारी फिरोज़ कुरैशी केे बेटे फैसल क़ुरैशी के खिलाफ़ अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता तुबा ने अग्रीपाड़ा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए अपने बयान में कहा कि वह अपने 3 महीने के बच्चे के साथ घर के हाल में थीं और उनका पती आरोपी फैसल कुरैशी बेड रूम में सोया हुआ था बच्चे के डायपर के लिए उन्होंने घर का बेडरूम का दरवाज़ा खटखटाया तो पति गुस्से में निकला और पीड़िता को पीटने लगा।जिसके बाद पीड़िता ने इसकी जानकारी अपने घर वालों को दी और उन्होंने ज़ख्मी हालत में नाएर हॉस्पिटल में इसका एलाज कराया।मामले में पहले अग्रीपाड़ा पुलिस थाने एनसी दर्ज की और छानबीन के बाद आईपीसी की धारा 324,504,506 के तहेत एफआईआर की है।फिलहाल अग्रीपाड़ा पुलिस थाने की एपीआई रत्ना खांडेलवाल छानबीन कर रही हैं।
पीड़िता की शादी को मात्र एक साल हुए थे और एक साल में उनके पति ने कई बार मारपीट की है शिकायत न दर्ज कराने की वजह से आरोपी की हिम्मत बढ़ती गई और इस बार उसने ज़्यादा मार दिया।आरोपी पेशे से शू मेकर हैं और इंपाएर शू कंपनी के मालिक का बेटा है।
Post View : 55































