शाहिद अंसारी
मुंबई:नोट बंदी को लेकर आम आदमी परेशान तो है ही लेकिन यह परेशानी खून भी करवा सकती है यह किसी ने सोचा तक नहीं था।घटना मुंबई के कुरार पुलिस थाने की है जहां एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को मात्र 700 रूपए के लिए मौत के घाट उतार दिय।जानकारी के मुताबकि कुरार पुलिस थाने की हद में क्रांति नगर में शिक्षक चाल में रहने वाले आरोपी नितेश मिश्रा ने अपने दोस्त साजिद शेख को कल रात साढ़े नौ बजे के आस पास इस लिए मौत के घाट उतार दिया कि आरोपी नितेश से पीड़ित साजिद को 700 रूपए चाहिए थे जो उसने कभी उसे उधार दिए थे लेकिन नोट बंदी की वजह से आरोपी उसे पैसे देने में असमर्थ रहा।आरोपी से कई बार पैसों की मांग करने के बाद कल मृत्तक ने आरोपी की मां से उधार के पैसे मांगे क्योंकि नॉट बंदी की वजह से उसे भी पैसों की ज़रुरत थी।जिसकी वजह से यह बात आरोपी को नागवार गुज़री और इसी बात को लेकर कल रात पहले तो दोनों में हाथापाई हुई और फिर आरोपी ने साजिद शेख पर चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।आरोपी और पीड़ित दोनों मोर मेकर्स कंपनी में पैंकिंग का काम करते थे आरोपी वहीं सुपरवाइज़र की पोस्ट पर कार्यरत था।ड्युटी पर तैनात पुलिस अधिकारी सूर्यकांत खरात ने मामले की छानबीन करते हुए बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर आरोपी से मज़ीद पूछताछ कर रहे हैं।कुरार पुलिस थाने के सीनियर पीआई लिम्बन्ना वनमाने ने बताया कि आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है और उसने अपना जुर्म क़ुबूल किया है पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।
Post View : 5






























