शाहिद अंसारी
मुंबई:जेजे मार्ग पुलिस थाने के अंतर्गत पिछले हफ्ते नाबालिग लड़की के साथ ब्लातकार का मामला सामने आया है।पीड़िता के घर वालों को इस बात की जानकारी तब हुई जब पीड़िता 7 महीने की गर्भवती हो गई है।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन मामला दर्ज करने से पहले ही आरोपी फरार होगया।छानबीन में पता चला है कि आरोपी बिहार का रहने वाला है और पुलिस उसकी तलाश मे जुटी हुई है।
मामला की भनक पीड़िता के घर वालों को जैसे ही लगी उसके बाद से उन्होंने पुलिस थाने के चक्कर काटने शूरू कर दिया पहले तो जेजे मार्ग पुलिस थाने मामले में टाल मटोल कर रही थी क्योंकि जिस आरोपी का नाम पुलिस थाने में दर्ज हुआ है उसे मात्र मोहरा बनाया जा रहा है इसके पीछे एक सक्रीय गैंग के सक्रीय गुर्गे का हाथ है जो की अब राजनीति में भी सक्रीय है उसने अपने आपको बचाने के लिए बिहार के रहने वाले आरोपी के सर मढ़ दिया गया है।चूंकि जेजे मार्ग पुलिस थाने में इस सक्रीय गुर्गे की तूती बोलती है इसलिए पुलिस साठ गांठ भी आसानी से हो गई है।
ज़ोन एक के डीसीपी मनोज शर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दर्ज हुई शिकायत के मुताबिक आरोपी और पीड़िता के प्रेम सम्बंध थे और पीड़िता के गर्भवती होने के बाद आरोपी ने शादी से इंकार किया और फरार हो गया उसके खिलाफ़ ब्लातकार का मामला दर्ज किया गया है और उसकी तलाश जारी है।फिलाहाल पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है चूंकि आरोपी बिहार के किसी गांव का है इसलिए अब तक उसे पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई।उन्होंने कहा कि पीड़िता 7 महीने की गर्भवती है और मामला दर्ज होने की बाद उसकी सुरक्षा पुलिस कर रही है ताकि उसे किसी तरह का कोई नुकसान ना हो।पीड़िता के बच्चे की डिलिवरी के बाद उसका डीएनए टेस्ट किया जाएगा ताकि इस बात का भी पता लगाया जा सके कि पीड़िता ने जिसके खिलाफ मामला दर्ज कराया है क्या असल आरोपी वही है या कोई और।जिस तरह से अंडरवर्ल्ड के एक सक्रीय गुर्गे का नाम सामने आया है इस बात को देख डीएनए टेस्ट कराया जाएगा ताकि मामले में असल आरोपी के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई की जाए।
Post View : 12