Bombay Leaks Desk
मुंबई:राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की रैली मे उस वक्त कार्यकर्ताओं का तांडव हुआ जब एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक और पूर्व सांसद संजय दीना पाटिल मौजूद थे।मंगलवार रात हुई झड़प के मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि पुलिस पांचवे की तलाश कर रही है।इस मामले में पूर्व मंत्री और एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने पूर्व सांसद संजय दीना पाटिल पर रैली में जबरन घुसने और फायरिंग का आरोप लगाया है हालांकि पुलिस ने फायरिंग की घटना से इनकार किया है.
मंगलवार को मुंबई के बैंगनवाड़ी के एक वार्ड में वार्ड अध्यक्ष चुनाव के दौरान यह हंगामा हुआ मंच पर मौजूद थे पार्टी के पूर्व सांसद संजय दीना पाटिल।मौके की कुछ तस्वीरों में उनके हाथ में रिवॉल्वर दिख रही है।आरोप है कि उन्होंने अपने समर्थकों के साथ गोली चलाई हंगामा किया निशाने पर थे उनकी ही पार्टी के नेता नवाब मलिक।एनसीपी प्रवक्ता और पूर्व मंत्री नवाब मलिक ने संजय पाटिल पर तीखा हमला बोलते हुए कहा “संजय दीना पाटिल जो पूर्व सांसद हैं उन्होंने मुझ पर हमला किया उनके समर्थकों के हाथ में तलवार थी।मुझे बचाने की कोशिश में मेरे 7-8 कार्यकर्ता घायल हो गए हैं।
हालांकि संजय दीना पाटिल ने फायरिंग से इंकार किया है. पाटिल का कहना है कि उन्होंने जो भी किया आत्मरक्षा में किया।पाटिल नवाब मलिक को पार्टी का वरिष्ठ नेता बताते हुए उनकी क्षेत्रीयता पर हमला करने से भी नहीं चूके पाटिल ने कहा ” मेरे पास लाइसेंसी फायरआर्म है कोई तलवार लेकर हमला कर रहा है तो सरकार ने सुरक्षा के लिए दिया है।लोग गवाह हैं कोई फायरिंग नहीं हुई. पुलिस ने जैसे ही हथियार निकाले लोग जाने लगे हम नवाब भाई से गुजारिश कर रहे थे इसे रोको. वे यूपी-बिहार से हैं वहां के संस्कार ला रहे हैं।कार्यक्रम में आने से पहले पाटिल ने संजय ने नबाव मलिक को फोन कर अपना विरोध जताया था।जिसको लेकर नवाब ने अपने भाई कप्तान मलिक को बताया और घटना स्थल पर कप्तान मलिक भी अपने समर्थको के साथ आधमके।
पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच के बाद फायरिंग की पुष्टि कर पाएगी. डीसीपी शाहजी उमप ने बताया ” तस्वीरों में दिख रहे हथियारों की फॉरेंसिक जांच के बाद हम बता पाएंगे कि फायरिंग हुई है या नहीं।इस मामले में पुलिस ने फिलहाल चार लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि पांच फरार चल रहे हैं.
Post View : 11