
आरोपी असलम पटनी उर्फ असलम बालक
शाहिद अंसारी
मुंबई:14 जूलाई को मुंबई के ई-वार्ड मे घुस कर असलम बालक समेत तीन आरोपियों ने जिस बीएमसी अधिकारी को पीटा था वह आरोपी अभी भी पुलिस की पहुंच से बाहर हैं और खुले आम घूम रहे हैं मुबंई पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने में पूरी तरह से लाचार साबित हो रही है।मामला दर्ज करने वाले बीएमसी अधिकारी को अब बालक के गुर्गे फोन कर धमकियां दे रहे हैं।Bombay Leaks से बात करते हुए बीएमसी अधिकारी सतीश मालेकर ने बताया कि उन्हें फोन कर और मैसेज भेज कर बालक के गुर्गे ऐंटी करप्शन ब्युरो में फर्ज़ी तरीके से फंसाने की धमकी दे रहे हैं उन्होंने पुलिस के ज़रिए आरोपियों को शह देने पर अफसोस जाहिर किया और कहा कि 15 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी खुले आम घूम रहे हैं और पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही।
दर असल घटना के बाद से ही उम्मीद जताई जा रही थी कि जिस तरह से बीएमसी के ईमानदार अधिकारियों को पीटा गया उसके बाद से पुलिस मामले को लेकर शायद गंभीर होगी लेकिन आरोपियों को लेकर पुलिस अभी भी गंभीर नहीं है।यही वजह है कि आरोपी अभी भी खुले आम घूम रहे और पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने से डर रही है क्योंकि कई आरोपियों के कनेक्शन अंडरवर्ल्ड से है।ताज्जुब इस बात का कि मामला दर्ज होने के 15 दिन बाद भी जिस तीसरे नामालूम शख्स के खिलाफ़ मामला दर्ज हुआ है पुलिस उसे अभी तक पहचान न सकी।इस बारे में अग्रीपाड़ा सीनियर पीआई अशोक सरमबालकर ने कहा कि चूंकि अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई और घटना स्थल का सीसीटीवी खराब है इसलिए पुलिस आरोपियों को नहीं पहचान सकी।इस जवाब से यह साबित होता है कि मुंबई पुलिस नटखट बालक और और उसके साथियों पर पूरी तरह से मेहरबान है यही वजह है कि 15 दिन बीत जाने के बाद भी असलम बालक और सारे आरोपी खुले आम घूम रहे हैं।पुलिस के ज़रिए इस तरह से आरोपियों के साथ हो रही मेहरबानी के बाद बीएमसी अधिकारी किसी भी मामले में कार्रवाई करने से घबरा रहे हैं क्योंकि गैर कानूनी काम को रोकने के लिए जिस तरह से उन्हें पुलिस के सहयोग की जरूरत है वह उन्हें नहीं मिल रहा इसी लिए अवैध निर्माण करने वालों के मन में कानून का डर ही नहीं और वह बीएमसी अधिकारियों को धमका रहे हैं।
Post View : 8