मुंबई : आम आदमियों को मंत्रालय में गाडी ले जाने की पाबंदी है लेकिन इस पाबंदी को आसान बना दिया कुछ शातिर लोगों ने । बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र मंत्रालय में सफेद रंग की मारूती स्वीफ्ट कार नंबर (MH01 JC 9526) लाल बत्ती लगाकर धडल्ले से दाखिल हुई । कार के आगे महाराष्ट्र शासन लिखा देख कर गेट पर मौजूद पुलिस कर्मियो ने सलाम भी ठोका लेकिन अंदर खडी होने के बाद मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी की नजर इस प्राइवेट गाडी के अंदर रखी लाल बत्ती पर पडी । वरिष्ठ अधिकारी ने तुरंत मंत्रालय मे तैनात पुलिस कर्मियों को बुला कर इसकी जांच शुरू करदी । तो पता चला कि इस गाडी पर महाराष्ट्र शासन लिखने वाला पूणे का आम नागरिक है । जो कि मंत्रलाय में दाखिल होने के लिए और टोल नाकों पर टोल से बचने के लिए लाल बत्ती बाजार से खरीद कर अपनी प्राइवेट गाडी में लगाली । और उसपर महाराष्ट्र शासन लिख दिया ताकि मंत्रालय में किसी भी पुलिस कर्मी को यह लगे कि यह महाषय राज्य सरकार या शासन के कोई हिस्सा है । जांच करने के बाद तुरंत ट्राफिक पुलिस कर्मी ने इस गाडी पर मोटर व्हीकल ऐक्ट के तहेत गाडी चलाने वाले को 1200 की फाइन मारी और कार्रावाई के लिए स्थानी पुलिस थाने मरिन ड्राइव भेज दिया ।
ताज्जुब इस बात का कि मरिन ड्राइव पुलिस थाने ने इस गाडी को गैर कानूनी तरीके से मंत्रालय में घुसने पर इसके ड्राइवर और गाडी के मालिक के खिलाफ किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की। अब ऐसे मे मंत्रालय की सुरक्षा को लेकर सवाल पैदा होना लाजमी है । सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम ना होने की वजह से कोई भी आतंकी इस तरह से लाल बत्ती बाजार से खरीदकर अपनी प्राइवेट गाडी मे लगाकर महाराष्ट्र शासन लिखकर मंत्रलाय में बिना रोक टोक के घुस सकता है जिसके बाद गंभीर नतीजों का सामना करना पड सकता है । सुप्रीम कोर्ट ने गैर कानूनी तरीके से लाल बत्ती लगाकर रुआब झाडने और इसका गलत इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं बावजूद इसके शातिर लोग इसका नाजायज फाएदा उठाते हैं ।
Post View : 1