Bombay Leaks
मुबंई:पुरे देश को दहलाने वाली खार घर डे केयर मामले को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने गंभीरता से लेते हुए इसे फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई करने की बात कही इस तरह के मामलों से निपटने के लिए नई नीतियां बनाने का ठोस आश्वासन पीड़ित परिवार को दिया गया।
नई मुंबई के एक डे केयर सेंटर में एक आया द्वारा 10 महीने की एक बच्ची को कथित रूप से पीटने, पटकने और लात मारने की दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। इस मामले में आया और डे केयर सेंटर की मालकिन को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसके बाद मालकिन को ज़मानत पर रेहा किया गया।10 महीने की बच्ची की मां रुचिता एवं पिता रजत सिन्हा ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी।
जिसके बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को सह्याद्रि गेस्ट हाउस में 10 महीने की बच्ची की मां रुचिता सिन्हा से मुलाकात की।उनके साथ आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, पंकज जायसवाल, आशीष मजाटिया, रुसित पटेल, योगेश सिंह थे। रुचिता सिन्हा ने मुख्यमंत्री से पुरी दास्ता बयान की और मामले को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने पर जोर दिया।डे केयर के मालकिन और आया को कड़ी सजा दिलाने के साथ इस तरह के डे केयर पर नीतियां बनाने की जरुरत बताई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले को गंभीरता से लेने की बात कहते हुए कहा कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा और मामला फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट पर लेकर जाने और नियमन बनाने के लिए महिला बाल विकास मंत्रालय को जरुरी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
Post View : 1