शाहिद अंसारी
मुंबई: वाशी टोल नाका पर बीएमसी कर्मचारियों द्वारा ऑक्ट्रॉय के नाम पर वसूली और रिश्वतखोरी की ख़बर और वीडियो Bombay Leaks ने प्रकाशित की जिसके बाद ऑक्ट्रॉय माफ़ियाओं के बीच खलबली मच गई है।बीएमसी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले में जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।बीएमसी के एडिशनल कमिश्नर डा.संजय मुखर्जी ने मामले में संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को आदेश जारी करते हुए कहा है कि “ वीडियो में दिखाई देने वाले बीएमसी कर्मचारियों की पूरी जानकारी और पूरे मामले की रिपोर्ट वह दो दिनों के अंदर उन्हें सौंपे ” ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके।ध्यान रहे मुंबई में दाखिल होने वाले तीन सब से बड़े टोल नाकों पर ऑक्ट्रॉय की आड़ लेकर खुद बीएमसी कर्मचारी अपना जेब भरते हैं और इस तरह से बीएमसी को उनके ही कर्मचारी रोज़ाना लाखों रूपए का चूना लगाते हैं।
Post View : 13






























