शाहिद अंसारी
मुंबई: महाराष्ट्र में अब खाकी यानी पुलिस वाले भी आपको खादी के ड्रेस पहने हुए दिखाई देंगे क्योंकि महाराष्ट्र पुलिस ने राज्य भर के पुलिस विभाग को सरकुलर जारी करते हुए यह आदेश जारी किया है कि पुलिस विभाग अपनी वर्दी के साथ साथ एक जोड़ा ऐसा भी खरीदे जो खादी का हो और कम से कम हफ्ते में एक दिन वह खादी के बने ड्रेस पहनें।
महाराष्ट्र पुलिस के स्पेशल आईजी अनुप कुमार सिंह ने Bombay Leaks से बात करते हुए कहा कि हमने केंद्र सरकार और राज्य सरकार का जो सरकुलर था उसे ही आगे बढ़ाया है और पुलिस विभाग से अपील की है कि वह हफ्ते में एक दिन खादी के बने हुए कपड़े पहनें।सिंह ने 1 जून को यह सरकुलर जारी करते हुए विनती की आड़ से आदेश जारी किया है हर विभाग के अधिकारी इस बात की पड़ताल करें कि खाकी को खादी पहनने का जो आदेश जारी किया गया है उस पर अमल किया जा रहा है या नहीं।
महाराष्ट्र पुलिस के ज़रिए यह आदेश जारी करने के पीछे वजह यह है कि केंद्र सरकार ने खादी के विकास के लिए जो मुहिम चलाई है उसे किसी भी हाल में कामयाब बनाना केंद्र सरकार की इस मुहिम में देश के हर विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को कम से कम एक जोड़ा खादी का हो ऐसा आदेश दिया गया है ताकि इससे खादी ग्राम उद्दोग का विकास हो इसलिए महाराष्ट्र पुलिस ने भी उसे अमली जामा पहनाते हुए यह सरकुलर राज्य के पुलिस विभाग को भेजा है हालांकि लंबे समय से इस मुहिम को कामयाब बनाने के लिए महाराष्ट्र पुलिस ने और राज्य सराकर ने इससे पहले भी सरकुलर भेजा था लेकिन किसी ने उस पर ध्यान नहीं दिया और न ही उसे गंभीरता से लिया।अब रही बात पुलिस विभाग की तो इस आदेश को लेकर जितना वरिष्ठ अधिकारी इसे गंभीरता से पारित कर रहे हैं तो सवाल पैदा होना भी लाज़मी है कि आखिर खादी की खरीदारी करने के लिए उन्हें वेतन के साथ पैसे ज़्यदा मिलेंगे या वह विकास की इस दौड़ में अपनी जेबें खाली करें इससे कहीं अहम यह है कि क्या खादी उद्दोग में पुलिस की वर्दी के रंग की खादी उपलब्ध है या नहीं अगर पुलिस की वर्दी के रंग की खादी उपलब्ध नहीं है तो क्या अब पुलिस वाले नेताओं के जैसे कपड़े पहेन कर पहले खाकी के नाम पर जनता की गालियां सुनते थे अब वही खादी पहेन कर गालियां सुनने का काम करेंगे।हैरान कर देने वाली बात यह है कि इसके लिए महाराष्ट्र पुलिस ने सरकुलर तो जारी कर दिया लेकिन कौन से दिन खाकी को खादी पहेनना है यह नहीं बताया।इस तरह से कहीं न कहीं हमेशा की तरह फिर एक बार खादी ग्राम उद्दोग विकास की आड़ में पुलिस विभाग के अधिकारों का हनन करने की कोशिश की गई है।हालांकि केंद्र सरकार ने 2 साल पहले से ही खाकी समेत कई देश के हर विभाग को खादी पहनने के लिए कहा है लेकिन अब तक किसी विभाग ने इसे गंभीरता से नहीं लिया तो अब पुलिस विभाग इसे कैसे गंभीरता से लेगा यह देखने वाली बात होगी।
Post View : 84