
घटना स्थल का जायज़ा लेती पुलिस
Bombay Leaks Desk
कौशाम्बी: कौशाम्बी ज़िला के सराय आकिल थाना क्षेत्र में घोसिया गांव में एक 19 वर्षी नव विवाहित महिला की लाश मिलने से संनसनी फैल गई है।मृत्तक महिला का नाम विमला बताया जा रहा है।जानकारी में इस बात का पता चला कि 9 और 10 मार्च की दरमियानी रात मृत्तक विमला की लाश उसके घर में मिली जिसके बाद पुलिस ने मृत्तक विमला के पिता की शिकायत पर देहज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है और लाश को पोस्टमार्टम के लिए मंझनपुर सरकारी अस्पताल भेज दिया है।
शिकायतकर्ता विमला के पिता कामता प्रसाद पासी की शिकायत पर मृत्तक विमला के सास ससूर समते कुल तीन लोगों के खिलाफ़ मामला दर्ज किया गया है।अपने बयान में शिकायतकर्ता कामता प्रसाद ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 11 जूलाई को 2017 को घोसिया के विरेन्द्र कुमार के साथ हुई थी शादी के बाद विरेन्द्रे रोज़गार के चक्कर में कल्याण चला गया शादी के बाद से ही मृत्तक विमला के ससुराल वालों ने दहेज के लिए उत्पीड़ना देनी शुरू कर दी इस दौरान पैसों की भी मांग की गई जिसके बाद वह भी दिया गया।10 मार्च की सुबह उन्हें फोन पर जानकारी मिली की उनकी बेटी को सांप ने काट लिया है और वह मर चुकी है।जिसके बाद उन्होंने सराय आकिल थाने में शिकायत दर्ज कराई है पुलिस ने मृत्तक के ससुराल वालों का बयान दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।सरायआकिल थाना के थानाअध्यक्ष योगेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि हमने मृत्तक के पिता की शिकायत पर लाश का पंचनामा कर के उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है हमने मृत्तक के पिता की शिकायत पर मृत्तक विमला के सास,ससुर और देवर के खिलाफ़ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कर उनका बयान दर्ज किया है अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतेज़ार कर रहे हैं रिपोर्ट के आधार पर आगे की छानबीन और कार्रवाई की जाएगी।
Post View : 11