शाहिद अंसारी
मुंबई : मुंबई ऐंटी करप्शन ने आधार कार्ड बनाने के नाम पर 2 लोगों को 200 रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है । दर असल एसीबी को शिकायत मिली थी की आधार कार्ड की फ्रंचाइसी लेने वाली कुर्ला स्तिथ कंपनी प्रीतम इनफोटेक लोगों से आधार कार्ड बनाने के नाम पर 200 रूपए वसूल करती है जिसके बाद शिकायतकर्ता ने उनसे रसीद भी मांगी लेकिन आरोपियों ने यह कहकर टाल दिया कि उनकी प्रिंटिंग मशीन खराब है बाद मे बिल देंगें शिकायतकर्ता ने इसकी जानकारी एसीबी को दी जिसके बाद एसीबी ने जाल बिछाकर रुस्तम तौहीद बेग और जाकिर अदालत हुसैन को पैसे लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी मुंबई के एडिशनल कमिश्नर किशोर जाधव ने अपील की है कि आधार कार्ड की एजेंसी कोई भी ले यह भारत सरकार की तरफ से मुफ्त है इसकी कोई फीस नहीं है और जो एजेंसियां आधार कार्ड बनाने का काम करती हैं उन्हें भारत सरकार की ओर से कमीशन दिया जाता है । इसके अलावा अगर किसी भी शख्स से कोई पैसों की मांग करता है तो वह तुरंत इसकी शिकायत करें।
Post View : 3































