शाहिद अंसारी
मुंबई:तुर्की के सब से बड़े शहर अस्तांबुल में नए साल के जश्न के दौरान हुई फाएरिंग में मुंबई के रहने वाले रिज़वी बिल्डर के 45 वर्षी बेटे आबिस रिज़वी की मौत हो गई है।फाएरिंग के दौरान आबिस रिज़वी घटना स्थल पर ही थे जब उन्हें गोली लगी और वह मौत के मुंह में चले गए।आबिस की मौत के बाद मुबंई में उनके घर मे मातम का माहौल छाया है।अपेक्षा की जाती है कि आज आबिस का शव मुबंई पहुंच जाएगा ताकि उनके परिवार वाले उनका अंतिम संस्कार कर सकें।किसी तरह की कानूनी प्रक्रिया होगी तो उसके लिए रिज़वी खुद वहां जायेंगे।
घटना की जानकारी मिलने के के बाद इंडियन अम्बेस्डर इस्तांबुल के लिए रवाना होगए थे।Bombay Leaks से बात करते हुए अख्तर हसन (रिज़वी बिल्डर) ने बताया कि वह अभी एयरपोर्ट पर अस्तानबूल रवानगी के लिए फ्लाइट का इंतेज़ार कर रहे हैं।
Post View : 13