
सरफराज़ सिराज खान
शाहिद अंसारी
मुबई:लोगों के असली एटीएम कार्ड लेकर नकली कार्ड देकर लोगों कई लोगों को हजारों रूपए का चूना लगाने वाले 32 वर्षी सरफराज़ सिराज खान को मुबंई के पायधूनी पुलिस थाने ने धर दबोचा।तकरीबन 2 महीने पहले पायधूनी पुलिस थाने में नेवी के एक जवान ने अपने सात हुई धोकाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी।शिकायत में उन्होंने बताया था कि उनका एटीएम कार्ड किसी ने उन से लेकर उन्हें नकली एटीएम थमा कर उनके एटीएम से पैसे निकाले लिए।पुलिस ने मामले की छान बीन की तो चौंकाने वाले खुलासे हुए।
गिरफ्तार आरोपी सरफराज़ सिराज खान ऐसे एसबीआई और यस बैंक के एटीएम के पास खड़ा रहता था और वहां पर मौजूद एटीएम में आने वाले ऐसे लोगों पर नज़र रखता था जिन्हें एटीएम से पैसे निकालने में दिक्कत होती थी।आरोपी उनके पास एटीएम में उनकी मदद करने के बहाने उनसे उनका एटीएम पिन लेता था और पलक झपकते ही उनका असली एटीएम अपने पास रखता था और उन्हें हू बहू नकली एटीएम दे कर कहता कि यह एटीएम खराब है दूसरे एटीएम से पैसे निकालना होगा।इससे पहले की दूसरे एटीएम से पैसे निकालने पहुंचे तब तक उसके एटीएम से यह पैसे निकाल कर रफू चक्कर हो जाता था।चूंकि एटीएम धारक का एटीएम और पिन इसके पास रहता था इस लिए किसी और को इसके बारे में पता चले उस से पहले ही यह एटीएम का इस्तेमाल कर पैसे निकाल कर रफू चक्कर हो जाता।
पायधूनी पुलिस थाने के सीनियर पीआई दीपक कुंडल ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने उसे 29 जूलाई तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है आरोपी पेशे से पुरानी गाड़ियां खरीद कर उन्हें बेचता है।फिलहाल पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने अब तक कितने लोगों को चूना लगाया है।
Post View : 5