
आरोपी असलम पटनी उर्फ असलम बालक
शाहिद अंसारी
मुंबई:अवैध निर्माण को लेकर कार्रवाई करना बीएमसी के ईमानदार अधिकारी को उस वक्त भारी पड़ी जब बीएमसी दफ्तर में अवैध निर्माण करने वाले माफियाओं ने अधिकारी को पीटना शुरू कर दिया।घटना की जानकारी पुलिस को होती उस से पहले यह गुर्गे फरार होने में कामयाब हो गए।घटना 14 जूलाई की है जब ई-वार्ड के अधिकारी सतीश मालेकर अपनी ऑफिस मे बैठे हुए थे उस दौरान तीन लोग उनकी ऑफिस में पहुंच कर अवैध निर्माण के खिलाफ़ हुई कार्रवाई को लेकर गाली गलोच करने लगे।इस से पहले कि लोग उन्हें रोकते उन्होंने बीएमसी अधिकारी मालेकर पर हाथ छोड़ दिया।इस दौरान बीच बचाव करने वाले बीएमसी के दूसरे अधिकारियों को भी उन लोगों ने बुरी तरह से पीटा।मारपीट की घटना की जानकारी जैसे ही अग्रीपाड़ा पुलिस थाने को हुई पुलिस घटना स्थल पर पहुंची लेकिन मार पीट करने वाले तीनों आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए।पुलिस ने बीएमसी के तीनों अधिकारियों का नाएर अस्पताल में एलाज करावाया उसके बाद उनकी शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ़ आईपीसी का धारा 353,34 के तहेत एफआईआर (210/2016) दर्ज की।जिन तीन लोगों के खिलाफ़ मामला दर्ज किया गया उनके नाम नसीम सिद्दीकी,असलम पटनी उर्फ असलम बालक है जबकि तीसरा नामालूम शख्स है उसके खिलाफ़ भी मामला दर्ज किया गया है।असलम बालक को अवैध निर्माण के लिए इस इलाके में पहचाना जाता है।
अग्रीपाड़ा पुलिस थाने के सीनियर पीआई अशोक सरमबालकर ने कहा कि फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है हालांकि अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और ई-वार्ड में लगे सीसीटीवी के ज़रिए तीसरे आरोपी को पहचानने की कोशिश कर रही है।ताज्जुब इस बात का मामले को बीते 10 दिन हुए और बालक ऐंड कंपनी पुलिस की पहुंच से बाहर है।
सतीश मालेकर अपनी ईमानदारी और बैखौफ़ अधिकारी के तौर पर पहचाने जाते हैं।इस से पहेल मुंबई के कई वार्ड में अपनी ईमानदारी और बैखौफ़ होकर बिल्डरों पर कार्रवाई करने का वह कई वार्ड में अपना झंडा गाड़ चुके हैं।ई-वार्ड में बढ़ते हुए अवैध निर्माण और बिल्डरों की दादागिरी को खत्म करने के लिए उन्हें इस जगह लाया गया लेकिन जिस तरह से उन्हें पीटा गया उससे जाहिर हो गया है कि इस वार्ड में ईमानदार अधिकारी का नहीं बल्कि अवैध निर्माण करने वाले बिल्डर और माफियाओं का ही सिक्का चलता रहेगा और अधिकारी पिटते रहेंगे।
Post View : 25