नई दिल्ली। अल कायदा के निशाने पर अब देश के नौकरशाह हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 6 जुलाई को एक अलर्ट जारी किया है। इसके मुाबिक अल कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट(एक्यूआईएस) वरिष्ठ आईएएस और आईपीएस अधिकारियों पर हमले की तैयारी में है।इस अलर्ट में अधिकारियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा गया है। एक्यूआईएस के चीफ मौलान असीम उमर ने भारतीय मुस्लिमों को जेहाद के लिए उकसाया है।उन्हें कहा है कि सीनियर आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को मारकर वे जिहाद कर सकेंगे।केन्द्रीय खुफिया एजेंसियों ने इसकी पुष्टि की है।दिल्ली पुलिस के पत्र में कहा गया है कि सभी अधिकारियों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए जाएं। अफसरों के साथ ही उनसे जुड़े स्टाफ की भी सुरक्षा बढ़ाई जाए। इतना ही नहीं सभी पुलिस स्टेशन जिनमें वरिष्ठ अधिकारियों के दफ्तर शामिल हैं और रिहायशी कॉलोनियों में जहां अफसर आते हैं उन सभी की तत्काल सुरक्षा बढ़ाई जाए।
Post View : 1