मुंबई:अभिनेत्री जिया खान खुदकुशी मामले में CBI ने आज कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। दरअसल जिया खान की मां ने आरोप लगाया था कि जिया की मौत के पीछे अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली जिम्मेदार हैं।CBI ने धारा 306 के तहत सूरज पर जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।जबकि इसी आरोप के तहेत मुंबई पुलिस ने सूरज को गिरफ्तार किया था।
बता दें कि जिया खान साल 2013 में 3 जून की रात को जुहू स्थित अपने घर में मृत मिली थी। साथ ही पुलिस को जिया का लिखा सुसाइड नोट भी मिला था इसलिए इसे आत्महत्या माना गया।मुंबई हाईकोर्ट ने घटना के 13 महीने बाद मामले को सीबीआई के सुपुर्द करने का आदेश दिया था।
इस मामले में सूरज पंचोली को भी गिरफ्तार किया गया था। वहीं इस मामले की जांच को लेकर जिया की मां राबिया संतुष्ट नहीं है उनका कहना है कि जिया की हत्या की गई है।
BOMBAY LEAKS से बात करते हुए सूरज पंचोली और उनके पिता आदित्य पंचोली ने कहा की लंबे समय से सीबीआई की रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहे थे सीबीआई ने चार्जशीट फ़ाइल कर दी है लेकिन हम तबतक कुछ नहीं कह सकते जबतक वह हमारे हाथ में नहीं आएगी।
Post View : 13































