Bombay Leak Desk
मुंबई: Bombay Leaks और संट्रल ऑब्ज़र्वर नागपुर में अंजुमन इस्लाम की प्रकाशित ख़बर के बाद मुईन मियां ने शाहिद अंसारी के खिलाफ़ जिस तरह से मामले दर्ज करवाए उसके बाद से इस मामले को लेकर ना सिर्फ पत्रकार बिराद्री में इसका विरोध हो रहा बल्कि समाज का हर वह शख्स इस हरकत की निन्दा कर रहा है जो मामले की सच्चाई जान चुका है।

वक़्फ़ बोर्ड को सीईओ नसीम पटेल
इस मामले में अब अंजुमन इस्लाम ने औरंगाबाद वक्फ़ बोर्ड में आज़ाद मैदान दंगों के आरोपी मुईन मियां के खिलाफ़ ऑब्जेक्शन पेटीशन फाइल किया। Bombay Leaks से बात करते हुए जहीर काज़ी ने कहा कि अंजुमन इस्लाम करोड़ों की इस जगह को बचाने के लिए जिस पर मुईन मियां अपना कबज़े की बात कर रहे हैं उसे बचाने के लिए हर कानूनी लड़ाई लडेंगे।काज़ी ने कहा कि 1912 से जिस जगह पर अंजुमन इस्लाम का कबज़ा है उसे हासिल करने के लिए अंजुमन ना सिर्फ़ वक्फ बोर्ड में लड़ाई लड़ेगी बल्कि इस मामले को लेकर मुंई हाई कोर्ट में भी दस्तक देगी। काज़ी ने वक्फ़ बोर्ड की सीइओ नसीम पटेल पर किसी के दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे वकील ने जब पूरे मामले के दस्तावेज वक्फ़ से मांगे तो उन्होंने देने से इंकार किया यहां तक कि उन्होंने कहा कि उनके ऊपर प्रेशर है।हमने उनका पक्ष जानने के लिए कई बार फोन किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
Bombay Leaks और संट्रल ऑब्ज़र्वर नागपुर में खबर प्रकाशित होने के बाद अंजुमन के चेयरमैन जहीर काज़ी समेते सारे जिम्मेदारान अब जाग चुके हैं और मामले की गंभीरता को देख अंजुमन ने कई बार बोर्ड की मीटिंग भी ली है।ऐसी अवस्था में जब अंजुमन इस्लाम ने मुईन मियां के खिलाफ़ कार्रवाई का बिगुल बजा दिया है तो क्या अब ऐसे में अंजुमन इस्लाम के खिलाफ़ भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का और अपारधिक साज़िश रचने के मामला दर्ज किया जाएगा ? क्या पुलिस ऐसी Fir दुबारा दर्ज करेगी ? क्या मोईन मियां के समर्थक अब अंजुमन के खिलाफ Fir दर्ज करने की हिम्मत जुटा पाएंगे ?
Post View : 18































