बॉम्बे लीक्स ,मुंबई
मुंबई को दहलाने की एक और धमकी आई है। यह धमकी भरा फोन कॉल मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को आया है। धमकी में फोन करने वाले ने बताया कि आरडीएक्स से भरा एक टैंकर मुंबई से गोवा जा रहा था। इस ट्रक में दो पाकिस्तानी नागरिकों के भी बैठे होने की बात कही गयी है। मुंबई पुलिस को फोन करने वाले ने खुद का नाम पांडे बताया है।
मुंबई पुलिस को फोन करने वाले ने कहा है कि दो पाकिस्तानी नागरिक मुंबई से गोवा जा रहे हैं और उनके टैंकर में आरडीएक्स है।यह कॉल शनिवार-रविवार रात को आई थी। इसको लेकर पुलिस के अफसरों ने बताया कि रात करीब 1 बजे यह फोन आया था, इसको लेकर जांच हो रही है।फोन करने वाले ने खुद को पांडे बताया था। उसने कहा था कि सफेद टैंकर से 2 पाकिस्तानी गोवा जा रहे हैं। उस टैंकर में आरडीएक्स भरा हुआ है। इस पर हरकत में आई मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र एटीएस और गोवा पुलिस को अलर्ट कर दिया है।पुलिस सूचना के आधार पर ट्रक को ट्रैक करने में जुट जाती है और इसके साथ ही वह कॉलर की भी तलाश करने लगती है।सूचना के आधार पर रत्नागिरी में पुलिस ने इस ट्रक को इंटरसेप्ट किया। कॉलर के मुताबिक़ यह टैंकर मुंबई से गोवा जा रहा है लेकिन यह टैंकर गुजरात से गोवा जा रहा था। इस टैंकर में पुलिस को केमिकल मिला है। पुलिस सूत्रों ने बताया की पकड़े गये शख़्स ने बताया की इस केमिकल का इस्तेमाल पॉलीथिन बनाने के लिए किया जाता है।फ़िलहाल मामले की जांच मुंबई पुलिस ने शुरू कर दी है। मुंबई में आतंकी साजिश को अंजाम देने से जुड़ी धमकी का यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी ऐसी धमकियां पुलिस कंट्रोल रूम को आती रहीं हैं।पुलिस के मुताबिक जहां से कॉल की गई थी, उस स्थान की पुष्टि कर ली गई है और अब उस व्यक्ति का पता लगाया जा रहा है जिसने यह कॉल किया था।
Post View : 96734