
बॉम्बे लीक्स ,दिल्ली
एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली स्थित आवास पर हमला होने की खबर है।बताया जा रहा है कि ओवैसी के घर पर हुये पथराव के बाद दरवाजे पर लगे दो शीशे टूट गए।हालांकि पुलिस के मुताबिक ओवैसी के घर के टूटे शीशे के आसपास कोई पत्थर या ऐसी कोई अन्य चीज तो नहीं मिली।लेकिन फिर भी मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।बता दे कि ओवैसी ने फरवरी में आरोप लगाया था कि राष्ट्रीय राजधानी में उनके आवास पर अज्ञात बदमाशों ने हमला किया था और दावा किया था कि 2014 के बाद से यह इस तरह की चौथी घटना है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के अशोका रोड पर बंगाल नंबर- 34 में लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी रहते हैं। रविवार को उनके यहां सर्वेंट क्वार्टर में रहने वाले रोहित ने पुलिस को बताया कि शाम को अचानक उनका कुत्ता जोर-जोर से भौंकने लगा।जब रोहित ने सर्वेंट क्वार्टर से बाहर निकलकर देखा तो किसी ने कथित तौर पर बंगले की खिड़की का कांच तोड़ दिया था। रोहित के मुताबिक उन्होंने काफी देर तक आस-पड़ोस में पता किया, लेकिन नहीं पता लगा कि कांच कैसे टूटा? पुलिस ने भी मौके पर जाकर जांच पड़ताल की है।वहीं मामले की शिकायत मिलते ही दिल्ली पुलिस के अधिकारी मौके पहुंचे और मौके से सुबूत इकठ्ठा किए।फिलहाल पुलिस आस-पास के तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और इस घटना की तह तक जाने की कोशिश में जुटी है।नई दिल्ली पुलिस के मुताबिक अभी मामले की जांच चल रही है।वहीं ओवैसी ने दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए एक ट्वीट भी किया था। इसमें उन्होंने लिखा था, “मेरे दिल्ली आवास पर फिर से हमला हुआ है। 2014 के बाद यह चौथी घटना है। आज रात मैं जयपुर से लौटा और मेरे घरेलू सहायक ने बताया कि बदमाशों के एक झुंड ने पथराव किया, जिससे खिड़कियां टूट गईं।यह चिंताजनक है कि यह एक तथाकथित ‘हाई सिक्योरिटी’ क्षेत्र में हुआ है।कहा कि इस बारे में मैंने पुलिस से शिकायत कर दी है।ओवैसी ने कहा, ‘एक तरफ मुसलमानों के घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है तो दूसरी तरफ एक सांसद के घर पर पथराव किया जा रहा है। मैं चार बार का सांसद हूं और हर कुछ दिन में मेरे घर पर पत्थर फेंके जाते हैं।इसका असर देश पर अच्छा नहीं होगा।अगर ऐसी ही घटना बीजेपी के किसी बड़े नेता के साथ हुई होती तो हमें प्रतिक्रिया देखने को मिलती।देखा जाए तो यज़ कोई पहला मौका नहीं है जब एआईएमआईएम चीफ के घर पर हमला हुआ हो, इससे पहले फरवरी के महीने में भी ओवैसी ने आरोप लगाए थे कि उनके इसी सरकारी आवास पर उपद्रवियों ने हमला किया था।गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान भी AIMIM मुखिया की गाड़ी पर यूपी के हापुड़ में गोलियां चलाईं गई थीं।
Post View : 84574





























