बॉम्बे लीक्स ,उत्तर प्रदेश
गोंडा में सपा नेता को सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो एडिट कर अभद्र गाने पर वीडियो बनाकर फेसबुक पर डालना महंगा पड़ गया। नवाबगंज पुलिस ने सीएम योगी की फोटो एडिट कर अभद्र फोटो पर वीडियो बनाकर फेसबुक पर डालने वाले आरोपी सपा नेता को गिरफ्तार कर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
बता दें कि नवाबगंज ब्लाक की ग्राम पंचायत तुलसीपुरमाझा के अर्जुनपुरवा निवासी दिनेश यादव समाजवादी पार्टी में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के निर्वतमान जिलाध्यक्ष हैं। उप निरीक्षक सुनील कुमार सिंह के मुताबिक दिनेश यादव ने फेसबुक पर एक रील में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अभद्र एडिटेड फोटो/वीडियो पोस्ट कर आम जनमानस में राजनैतिक भावना से घृणा पैदा करने की कोशिश की गई।आम जनमानस के आक्रोश से पोस्ट डिलीट करा दी गई। राज्य के संवैधानिक पद पर आसीन मुख्यमंत्री गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर भी हैं। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि दिनेश यादव के खिलाफ आइटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया गया है।नवाबगंज थाना क्षेत्र के तुलसीपुर माझा गांव के रहने वाले दिनेश यादव मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष हैं और पिछले कई सालों से समाजवादी पार्टी में नेता है। सपा सरकार में दिनेश यादव समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं और अखिलेश यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं। बीते साल हुए विधानसभा चुनाव में तरबगंज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की प्रबल दावेदारी भी कर रहे थे लेकिन पार्टी ने टिकट नहीं दिया।सपा नेता की गिरफ्तारी के बाद सपाईयों में काफी आक्रोश व्याप्त है।जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन ने कहा कि भाजपा आइटी सेल के इशारे पर पुलिस ने फर्जी मुकदमा किया है। विपक्ष को दबाने के लिए फर्जी मुकदमे लगाए जा रहे हैं, इसको लेकर सपा तहसील से लेकर जिले तक आंदोलन करेगी।
Post View : 87413