बॉम्बे लीक्स ,दिल्ली
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर फ़्लाइंग किस विवाद को तूल देना स्मृति ईरानी पर भारी पड़ने लगा है। महिला आयोग ने इस विवाद को लेकर स्मृति ईरानी पर ही सवाल खड़े कर दिये नही।बता दें कि राहुल गांधी के ‘फ्लाइंग किस’ विवाद को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उन पर गंभीर आरोप लगाए थे। इस मामले पर अब दिल्ली महिला आयोग की स्वाति मालीवाल ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए स्मृति ईरानी से सवाल किये है।स्वाति मालिवाल ने कहा कि राहुल के एक फ्लाइंग किस से इतनी आग लग गई, ऐसी आग उन्हें तब क्यों नहीं लगी थी जब उनकी सरकार के मंत्री बृजभूषण ने महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न किया था।
गौरतलब है कि सांसदी बहाली के बाद वायनाड सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में भाषण दिया।राहुल गांधी ने भाषण की शुरुआत अपनी भारत जोड़ो यात्रा के अनुभवों को साझा करते हुए कि और फिर मणिपुर के हालात पर बात की।वहीं राहुल गांधी को तीन बजे राजस्थान में एक जनसभा में शामिल होना था इसलिए राहुल लोकसभा में अपना भाषण ख़त्म करके वो सदन से जल्दी निकल गए।इस बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर गंभीर आरोप जड़ दिए।स्मृति के मुताबिक सदन से जाते-जाते राहुल गांधी ने एक ‘फ़्लाइंग किस’ दी, और सदन से निकल गए।हालांकि जब राहुल गांधी ने ऐसा किया तो ये कैमरे में क़ैद नहीं हुआ।जिसके बाद सत्ता पक्ष के लोगों ने राहुल पर कटाछ करना शुरू कर दिया।स्मृति ईरानी लगातार राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमलावर है।इसी बीच दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी सत्ता पक्ष की महिला सांसदों के आरोपों के खिलाफ़ प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर लिखा, “ हवा में फेंकी हुई एक फ्लाइंग किस से इतनी आग लग गई।दो पंक्ति पीछे एक आदमी बृजभूषण बैठा हुआ था, जिसने ओलम्पियन पहलवानों को कमरे में बुलाकर छाती पे हाथ रखा और यौन शोषण किया।तब आपको उसकी हरकतों पर ग़ुस्सा क्यों नहीं आया।बता दें कि स्मृति पर स्वाति मालीवाल भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान प्रमुख और भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक सहित छह पहलवानों की ओर से लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों का जिक्र कर रही थीं।दरअसल राहुल पर आरोप है कि उन्होंने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस में भाग लेते हुए भाषण के बाद सत्ता पक्ष की तरफ फ्लाइंग किस फेंका था।जिस पर स्मृति ईरानी की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राहुल को स्त्री द्वेषी कहा गया। स्मृति ने कहा कि सदन में ऐसा अशोभनीय काम कभी नहीं देखा गया। यही नही स्मृति के आरोपों के बाद महिला सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात करतें हुये, राहुल गांधी के अनुचित हावभाव के लिए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है।इसके लिए सत्ता पक्ष की 20 से अधिक महिला सांसदों ने हस्ताक्षर कर एक शिकायत पत्र में यह आरोप लगाया गया कि गांधी ने अशोभनीय तरीके से व्यवहार किया, जिससे न केवल सदन में महिला सदस्यों की गरिमा का अपमान हुआ, बल्कि बदनामी भी हुई और इस प्रतिष्ठित सदन की गरिमा भी कम हुई है।
Post View : 96758