मुंबई: Bombay Leaks ने हाल हो में दिनेश गायकवाड़ उर्फ़ कड़िया की डीज़ल तस्करी को ख़बर प्रकाशित की थी जिसके बाद कड़िया ने डीजल तस्करी के लिए उपयोग की जाने वाली बोट को समुंद्र में ही एक किनारे छुपा रखा है ताकि किसी भी सरकारी एजेंसी को उसकी और उसके बोट को गतिविधि के बारे में न पता चल सके इसलिए कड़िया ने डीज़ल की तस्करी के लिए इस्तेमाल होने वाली तीन बोट को इन दिनों समुंद्र के एक कोने में छुपा रखा है।
एक ज़माने में डी कंपनी की दहशत मुंबई समेत पूरे अरब सागर पर थी लेकिन दाऊद के दुबई फरार होने के बाद उसके गुर्गों ने चोरी छिपे अरब सागर में न केवल अपनी पैठ बनाने के लिए अरब सागर और मुंबई और रत्नागिरी रायगढ़ समुंद्री क्षेत्र में जम कर उत्पाद मचाया ताकि डीजल तस्करी जैसे गोरख धंधे की कमांड किसी और के हाथों न चली जाए।
डी कंपनी इन दिनों ऑयल माफिया गणेश कोली उर्फ गनिया को चुना है गनिया के ऊपर डीजल तस्करी के कई मामले दर्ज हैं पुलिस से बचने के लिए गनिया ने एक पुलिस वाले को ही इस गोरख धंधे में अपना पार्टनर बना लिया जिसे कुछ साल पहले तेल को तस्करी के मामले में अलीबाग लोकल क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था। गनिया ने इस गोरख धंधे में पुलिस वाले को अपने साथ इसलिए रखा ताकि पुलिस विभाग को अंदर को जानकारियां वह ऑयल माफियाओं तक पहुंचा सके। इस से अरब सागर में तस्करी करना और दूसरी गैर कानूनी गतिविधियों को अंजाम देने में आसानी होगी और कार्रवाई का भी कोई खौफ नहीं।
इस गोरख धंधे को अरब सागर में मुंबई की कई कुखियात बड़ी हस्तियां और मोका कानून के अंतर्गत कार्रवाई की जद में आने वाले कई आरोपी शामिल हैं।
Post View : 102708