बॉम्बे लीक्स ,मुंबई
मुंबई के एक फ्लैट में गला रेतकर एयर होस्टेस की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी विक्रम अटवाल ने लॉक-अप में आत्महत्या कर ली है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपनी पैंट के सहारे फांसी लगाई है।बताया जा रहा है कि आरोपी ने अंधेरी पुलिस स्टेशन के टॉयलेट में अपने पैंट से बने फंदे पर झूलता दिखा।पुलिस हिरासत में आरोपी की आत्महत्या के इस संदिग्ध मामले से सनसनी फैल गई है।फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
गौरतलब है कि मुंबई में 24 वर्षीय रूपल ओगरे की बीते रविवार देर रात अंधेरी के मरोल इलाके स्थित एक किराए के फ्लैट में गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। वह छत्तीसगढ़ के रायपुर की रहने वाली थी और एक प्रमुख प्राइवेट एयरलाइन में ट्रेनिंग के लिए इस साल अप्रैल में मुंबई आई थी।जिस आवासीय सोसायटी में पीड़िता रहती थी, वहां पिछले एक साल से हाउसकीपिंग का काम करने वाले विक्रम अठवाल (40 वर्ष) को उसकी हत्या के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया था।एक स्थानीय अदालत ने आराोपी को 8 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया था।जांच के दौरान, पुलिस ने अपराध के समय पहने हुए कपड़ों के साथ-साथ रूपल की हत्या के लिए कथित तौर पर इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, विक्रम अठवाल शादीशुदा था और उसकी दो बेटियां हैं।पुलिस ने बताया कि विक्रम अठवाल और रूपल छोटी-छोटी बातों पर बहस करते थे, पुलिस ने कहा कि उनकी प्रारंभिक जांच के अनुसार, अठवाल कचरा बैग लेने और कमोड साफ करने के बहाने रूपल के फ्लैट में दाखिल हुआ और फिर उसकी हत्या कर दी।इसके बाद विक्रम अटवाल रविवार सुबह करीब 11 बजे शौचालय साफ करने के बहाने रूपल के फ्लैट में घुस गया और उसके अकेले होने का फायदा उठाकर उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की और उसे चाकू से धमकाया। जब लड़की ने विरोध किया तब अटवाल के हाथों पर चोटें आईं थी। इसके बाद उसने लड़की की गर्दन पर वार कर दिया जिससे वह फर्श पर गिर गई और उसका काफी खून बह गया।इसके बाद विक्रम अटवाल ने फर्श पर खून साफ किया और मौके से भाग गया। बाद में वह घर गया और अपने कपड़े धोए, और अपनी पत्नी से झूठ बोला कि काम के दौरान उसके साथ एक छोटी सी दुर्घटना हो गई। वह अपनी चोटों का इलाज कराने के लिए एक डॉक्टर के पास भी गया।
Post View : 88766