मुंबई: मुंबई के नागपाडा इलाके में डिमटिंकर रोड पर KGN डेवलपर की ओर से डेवलप की जा रही इमारत में अवैध निर्माण को लेकर BMC ने अवैध निर्माण को लेकर स्टॉप वर्क को नोटिक जारी करते हुए स्थानी पुलिस थाने जे जे मार्ग को भी इसको जानकारी दी है ताकि अवैध निर्माण पर रोक लगे और बिल्डर की मनमानी पर कार्रवाई हो।
आपको बता दें कि 16 माले की इजाज़त होने के बावजूद बिल्डर ने इस पर डेढ़ माला अवैध रूप से बनाया है जिसके बाद बीएमसी की इस पर नज़र पड़ी और बीएमसी ने फौरन कार्रवाई करते हुए स्टॉप वर्क नोटिस जारी कर दिया है इस नोटिस को कॉपी Bombay Leaks के पास मौजूद है।
इस इलाके में बिल्डर अवैध निर्माण के माहिर हैं हैरानी इस बात की कि बिल्डर इस अवैध निर्माण की सौदेबाजी भी कर लेते हैं और जब तक खरीदने वालों को इसकी जानकारी होती है तबतक बिल्डर फरार हो जाते हैं इससे पहले इसके बगल में ही आफिया हाइट्स नाम की यह बिल्डिंग इसकी जीती जगती मिसाल है।
Post View : 80730